Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कांग्रेस सरकार से नाखुश है पंजाब की जनता : सुखबीर

NULL

01:08 PM Aug 03, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-गुरदासपुर : गुरदासपुर के हलका बटाला में अकाली दल की जबर विरोधी लहर का आज पांचवा दिन था और पांचवे दिन भी अकाली दल द्वारा पंजाब सरकार व् उसके मंत्रियो व् विधायकों को कई मुद्दों पर घेरा गया मंच से कई सियासी तीर छोड़े गए , अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कांग्रेस के विधायकों द्वारा झूठे पर्चे करवाए जाने की बात कही वहीँ पर पंजाब के हल्का खडूर साहिब के सैनिक जसपाल सिंह की आपबीती भी सुनाई जिसमे जसपेाल सिंह ने आरोप लगाए की खडूर साहिब के विधायक के पी ऐ ने उसके परिवार की रक्षा करने के बजाये उसकी जमीन पर कब्जा कर डाला और सुखबीर सिंह बादल ने कहा की अगर सरकार सरहदों पर रक्षा करने वाले सैनिको के परिवारों की रक्षा करने के बजाये उनकी जमीनो पर कब्जे करने लगे तो इससे शर्मशार बात नहीं हो सकती साथ ही बादल ने कहा के कैप्टन किसानों के कर्ज मुआफी मुद्दे से पलटते दिखाई दे रहे है सरकार ला एंड ऑर्डर के साथ हर तथ्य पर फेल होती नजर आ रही है ।

वही बिक्रम मजीठिया ने नवजोत सिंह सिद्धू व् मनप्रीत बादल की तुलना बॉलीवुड फिल्म के किरदार बंटी बबली से की अकाली दल की जबर विरोधी लहर का आज पांचवा दिन था और पांचवे दिन भी अकाली दल द्वारा पंजाब सरकार व् उसके मंत्रियो व विधायकों को कई मुद्दों पर घेरा गया मंच से कई सियासी तीर छोड़े गए , अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कहा की सरकार सभी तरफ से फेल हो गई है आज पंजाब की कानून व्यवस्था का यह हाल है की दिनदिहाड़े व्योपारिओ की हत्या की जा रही है दिनदिहाड़े किडनैपिंग की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है साथ ही कानून व्यवस्था इतनी बिगड़ चुकी है की यह सरकार सीमा पर अपने देश की रक्षा करने वाले सैनिको के परिवारों की रक्षा करने के बजाए उनकी जमीनो पर कब्जे करने का काम कर रही है जो की शर्मशार है ।

अभी तक तो सरकार केवल झूठे पर्चे करवा रही थी परन्तु अब सरकार के नुमाइंदे सैनिको के परिवारों को भी नहीं छोड़ रहे। पंजाब के खंडूर साहिब के सैनिक जसपाल सिंह की आपबीती भी सुनाई जिसमे जसपाल सिंह ने आरोप लगाए की खडूर साहिब के विधायक के पी ऐ ने उसके परिवार की रक्षा करने के बजाये उसकी जमीन पर कब्जा कर डाला।

इसके बाद बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा आज नवजोत सिंह सिद्धू व् मनप्रीत बादल की तुलना बॉलीवुड फिल्म के किरदार बंटी और बबली से की और कहा की जिस तरह से फिल्म में बंटी और बबली ने जनता को खूब ठगा वैसे ही सिद्धू व् मनप्रीत बादल जनता को ठगने का काम कर रहे है इन्होने पहले बड़े-बड़े वादे करके जनता को बेवकूफ बनाया और अभी भी जनता को ठगने की तरकीबे निकालते रहते है , जनता को यह बात जल्दी समझ आ चुकी है की वो कांग्रेस की ठगी का शिकार हुई है ।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article