कांग्रेस नेता ने फिरोजाबाद में पुलिस पर गलत तरीके से कार्रवाई का आरोप लगाया, जांच समिति गठित
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के एक नेता ने फिरोजाबाद में 20 दिसंबर को हुए उपद्रव के मामले में पुलिस पर गलत तरीके से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। इसके बाद प्रशासन ने जांच समिति गठित की है।
06:10 PM Jan 02, 2020 IST | Shera Rajput
Advertisement
फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश कांग्रेस के एक नेता ने फिरोजाबाद में 20 दिसंबर को हुए उपद्रव के मामले में पुलिस पर गलत तरीके से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। इसके बाद प्रशासन ने जांच समिति गठित की है।
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस नेता धर्म सिंह यादव ने कहा कि थाना दक्षिण क्षेत्र मोहल्ला कोटला निवासी बनने खां की मृत्यु छह वर्ष पूर्व हो चुकी है जबकि फसाहत मीर खां और सूफी अंसार हुसैन वयोवृद्ध हैं जिनकी उम्र 90 वर्ष से अधिक है। वे अस्वस्थता के कारण चल फिर भी नहीं सकते हैं।
Advertisement
यादव ने आरोप लगाया कि पुलिस ने ऐसे लोगों को भी शांति भंग करने के मामले में सीआरपीसी धारा 107/116 के तहत नोटिस जारी करते हुए दस -दस लाख रुपये की जमानत राशि और मुचलका दाखिल करने को कहा है।
यादव का कहना है कि यह मामला जब नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया।
कांग्रेस नेता ने गलत तरीके से कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
नगर मजिस्ट्रेट कुवर पंकज ने ‘भाषा’ को बताया कि सीओ सिटी के नेतृत्व में जांच समिति गठित की गई है।

Join Channel