CM केजरीवाल और सत्येंद्र जैन का हो नार्को टेस्ट, सुकेश के आरोपों पर कांग्रेस नेता की मांग
अजय कुमार ने कहा कि सुकेश चंद्रशेखर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन का नार्को टेस्ट होना चाहिए।
11:23 AM Nov 09, 2022 IST | Desk Team
महाठग सुकेश चंद्रशेखर का नाम दिल्ली सरकार से जुड़ने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सुकेश ने एक के बाद एक चार लेटर जारी कर दिल्ली सरकार पर उगाही करने का आरोप लगाया है। इस बीच कांग्रेस नेता अजय कुमार ने सीएम अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के नार्को टेस्ट की मांग की है।
अजय कुमार ने कहा कि सुकेश चंद्रशेखर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन का नार्को टेस्ट होना चाहिए। देश में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी ने साफ-साफ लिखा है कि उसने किसी मुख्यमंत्री को एक निश्चित रकम दी है।
‘मैं गलत हुआ तो फांसी के लिए तैयार, पर सही हुआ तो आप देंगे इस्तीफा?’ सुकेश ने फोड़ा एक और लेटर बम
महाठग सुकेश ने मंगलवार को एक और पत्र जारी कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया। सुकेश चंद्रशेखर ने अपने पत्र में लिखा है कि अगर मेरी बात गलत निकली तो मैं फांसी के लिए तैयार हूं, लेकिन अगर आरोप सही साबित हुए तो क्या आप (अरविंद केजरीवाल) भी इस्तीफा दे देंगे?
लगातार लेटर बम फोड़ रहा है महाठग
सुकेश चंद्रशेखर की तीन पत्र इससे पहले ही वायरल हो चुके हैं। इन सभी चिट्ठियों में भी उसने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन पर हमला किया है। महाठग ने अपने नए और चौथे पत्र में 7 पॉइंट में अपनी बात रखी है। पत्र में सुकेश ने अरविंद केजरीवाल पर दक्षिण भारत में कोई बड़ा पद देने और राज्य सभा सीट देने का झांसा देकर 500 करोड़ रुपये से अधिक की उगाही करने का आरोप लगा चुका है।
Advertisement
Advertisement

Join Channel