Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कांग्रेसी नेता कड़वल और गोपी सहित एक दर्जन कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज

NULL

01:37 PM Feb 21, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना : 24 फरवरी को होने वाले लुधियाना नगर निगम के चुनाव प्रचार के दौरान वार्ड न. 49 में मॉडल टाउन स्थित एक नाराज कांग्रेसी नेता की कोठी पर विधायक और लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस और अन्य समर्थकों पर रविवार को हुए मामले में कानूनी कार्यवाही का दबाव बनाने के लिए आज फिरोजपुर रोड़ स्थित पुलिस कमीश्रर कार्यालय का घेराव करने पहुंचे आप और लिप समर्थकों की बड़ी संख्या को देखते हुए पुलिस ने सिमरजीत सिंह बैंस और सुखपाल सिंह खैहरा के पास जाकर कांग्रेसी नेता कवलजीत सिंह कड़वल और गुरप्रीत गोपी व 8-10 समर्थकों पर केस दर्ज करने की बात कबूल ली, जिसके पश्चात बैंस और आप समर्थकों ने घेराव और धरना प्रदर्शन रदद कर दिया। इससे पहले बड़ी संख्या में आप और लिप कार्यकर्ता सीपी आफिस के नजदीक भारत नगर चौंक में एकत्रित हो गए थे। इस मामले की जांच कर रहे एडीसीपी सुरिंद्र लांबा ने भी मौके पर पहुंचकर उक्त नेताओं को जानकारी दी कि इस केस में पुलिस ने कांग्रेसी नेता कंवलजीत सिंह कड़वल, गुरप्रीत गोपी व अन्य लोगों पर धारा 223, 426, 506 और 149 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।

बैंस ने आरोप लगाया था कि रविवार को जब वार्ड न. 49 से टिकट ना मिलने से खफा कांग्रेसी नेता और उद्यमी अशोक सिंगला के निवास व समर्थकों सहित बैठक करने जा रहे थे तो कंवलजीत सिंह कड़वल और वार्ड उम्मीदवार के कांग्रेसी नेता के बेटे गुरप्रीत गोपी और अन्य गुंडों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया था। इस दौरान कोठी में तोडफ़ोड़ की थी।

हालांकि मौके पर कड़वल ने इससे इंकार कर दिया और उनका कहना था कि यहां पर शाम 4 बजे कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिटटू ने अशोक सिंगला से मिलने आना था और पहले से ही बैंसों ने वहां आकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। बहरहाल गुस्साएं बैंस ब्रदर्स ने आप के साथ मिलकर पुलिस कमीश्रर का घेराव करने की धमकी दी तो पुलिस कमीश्रर ने भी कांग्रेसीयों पर मामला दर्ज करके अपनी जान छुड़ाने में भलाई समझी। हालांकि पहले पुलिस ने कड़वल और कांग्रेसियों को बाइज्जत बरी करने की हिमायत की थी।

– सुनीलराय कामरेड

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Advertisement
Advertisement
Next Article