...तो अल्लाह, जीसस और गुरु नानक को भी करें शामिल, केजरीवाल की मांग पर कांग्रेस नेता का बयान
‘भारतीय नोटों पर गांधी के साथ भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की भी तस्वीर होने चाहिए’ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इस मांग ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया।
03:29 PM Oct 26, 2022 IST | Desk Team
‘भारतीय नोटों पर गांधी के साथ भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की भी तस्वीर होने चाहिए’ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इस मांग ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया। जहां बीजेपी ने केजरीवाल को उनके पुराने बयानों की याद दिलाते हुए इसे राजनीति का यूटर्न बताया है तो वहीं कांग्रेस ने भी प्रतिक्रिया दी।
Advertisement
कांग्रेस नेता सलमान अनीस सोज ने केजरीवाल की मांग पर ट्वीट करते हुए कहा, ”डिअर अरविंद केजरीवाल, यदि लक्ष्मी और गणेश समृद्धि ला सकते हैं, तो हमें और अधिक समृद्धि सुनिश्चित करनी चाहिए और अल्लाह, जीसस, गुरु नानक, बुद्ध और महावीर को भी शामिल करना चाहिए।”
Dear @ArvindKejriwal: If Laxmi and Ganesh can bring prosperity, then we should make sure we get even more prosperity and include Allah, Jesus, Guru Nanak, Buddha and Mahavira too. https://t.co/CCS7LZpgLx
— Salman Anees Soz (@SalmanSoz) October 26, 2022
वहीं कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने केजरीवाल को RSS और BJP की ‘बी टीम’ बताते हुए कहा कि ”वह बीजेपी और आरएसएस की बी टीम हैं। उनकी कोई समझ नहीं है। यह उनकी वोट की राजनीति है। यदि वह पाकिस्तान जाएं तो वह कह सकते हैं कि मैं पाकिस्तानी हूं, इसलिए मुझे वोट दें।”
केजरीवाल ने दिया केंद्र को ये सुझाव
Advertisement
अरविन्द केजरीवाल ने इंडोनेशिया का उदाहरण देते हुए केंद्र सरकार से भारतीय करेंसी पर गांधी के साथ भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की तस्वीर की मांग की है। केजरीवाल ने सुझाव दिया कि नए नोटों पर एक तरफ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर और दूसरी तरफ भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र छापे जा सकते हैं।
उन्होंने कहा, “अगर हमारे साथ देवी-देवता का आशीर्वाद नहीं है तो कई बार प्रयास करने के बाद भी हमारे प्रयास सफल नहीं होते हैं। मैं प्रधानमंत्री (मोदी) से हमारे करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र प्रकाशित करवाने की अपील करता हूं।”
Advertisement