W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

शादी समारोह के दौरान 2 गैंगवारों में खूनी झड़प , जमकर चली गोलियां, 2 की मौत, 3 गंभीर जख्मी

NULL

05:16 PM Dec 13, 2017 IST | Desk Team

NULL

शादी समारोह के दौरान 2 गैंगवारों में खूनी झड़प   जमकर चली गोलियां  2 की मौत  3 गंभीर जख्मी
Advertisement

लुधियाना- अमृतसर : भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती जिले अमृतसर के गांव घरिंडा के एसबी रिसोर्ट में बीती रात शादी के दौरान उस वक्त हाहाकार मच गया, जब 2 आपसी प्रतिद्वंद्वी गुटों में जमकर गोलीबारी होने लगी। इस गोलीबारी के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग जख्मी हुए है जिनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों गुटों में 40 से 50 राउंड गोलियां चली। जानकारी अनुसार घरिंडा थाने के इंचार्ज हरविंदर सिंह ने बताया कि शादी समारोह के दौरान मौके पर पहुंची, पुलिस ने कुछ राइफलें और गोली सिक्का भी बरामद किया है। गांव खापडख़ेड़ी निवासी लवप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी बड़ी बहन पिंकी का विवाह था और उस शादी में उसके बड़े भाई गुरप्रीत का दोस्त हरविंद्र सिंह भी आया हुआ था। हरविंद्र सिंह से कुछ लोगों की रंजिश थी।

इस दौरान जब चारों ओर खुशियां छाई हुई थीं और तमाम रिश्तेदार नाच गा रहे थे तभी अचानक कुछ हथियारबंद लोग समारोह में घुस आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, फायरिंग की आवाज सुनकर समारोह में कोहराम मचा गया। इस दौरान गोलियां लगने से दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए जबकि हरविंद्र सिंह के साथियों ने भी बचाव के लिए फायरिंग कर दी। ताबड़तोड़ गोलियां चलने से समारोह में भगदौड़ मच गई।

इस दौरान दो गुटों के बीच 40 से 50 राउंड गोलियां चलीं। फायरिंग से हरविंदर (40) की मौत हो गई। एक हमलावर मनप्रीत सिंह (45) भी मारा गया। दुल्हन के दो भाई गुरप्रीत, रणबीर व एक युवती कंवलजीत कौर घायल हो गए। एसएसपी देहात परमपाल सिंह ने कहा कि दोनों मृतकों की बैकग्राउंड गैंगस्टारों से है और दोनों की पहले भी आपस में कई झड़पे हो चुकी है, यही कारण था कि दोनोंएक-दूसरे से रंजिश रखते थे। शादी के दौरान एकदूसरे का सामना होते हीगोलियां चल पड़ी, जिसमें दो लोग मारे गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों के दर्जनभर लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी  की अन्य रिपोर्ट

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×