Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पूजा-अर्चना कर शिवराज सरकार के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने भरी हुंकार

08:40 PM Sep 19, 2023 IST | Alok Kumar Mishra

मध्य प्रदेश में गणेश चतुर्थी के दिन से कांग्रेस के प्रदेशभर में जन मित्रता यात्रा शुरू हो गई। इस यात्रा को सात प्रोटोटाइप में विभाजित किया गया है। यात्रा की जिम्मेदारी सात प्रमुख नेताओं की बताई गई है। राज्य में कांग्रेस की सातों यात्राएं देवालयों में पूजा-अर्चना के साथ शुरु हुई।इन सातों यात्राओं का नेतृत्व मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, कमलेश्वर पटेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी कर रहे हैं।

जन आक्रोश यात्रा का शुभारंभ किया

यात्रा श्योपुर, जबेरा, चितरंगी, सिमरिया, हरदा, खरगोन, मंदसौर से प्रारंभ हुई। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने श्योपुर के गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान श्रीगणेश की पूजा-अर्चना की एवं जन आक्रोश यात्रा का शुभारंभ किया। हरदा में जन आक्रोश यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व सुरेश पचौरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में पूजन-अर्चन किया किया। मप्र विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय कपूर ने रीवा के किला प्रांगण में भगवान महामृत्युंजय का अभिषेक किया एवं भगवान गणेश का पूजन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

‘शिवराज हटाओ, प्रदेश बचाओ

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, सीपी. मित्तल ने दमोह में भगवान श्री जागेश्वरनाथ धाम में पूजन-अर्चन कर जन आक्रोश यात्रा का शुभारंभ किया। पूर्व मंत्री एवं विधायक जीतू पटवारी ने मंदसौर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर जन आक्रोश यात्रा का शुभारंभ किया। पूर्व मंत्री एवं विधायक कमलेश्वर पटेल ने चितरंगी स्थित हनुमान जी के मंदिर में पूर्जा-अर्चना कर यात्रा का शुभारंभ किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि समूचे मध्य प्रदेश में चारों ओर भयंकर अराजकता, अपराध, भय, भ्रष्टाचार और लूट की खुली छूट है। आदिवासी, किसान, दलित, बेटियां, बच्चे, पिछड़े, नौजवान सबकी जबान पर बस एक ही बात है, ‘शिवराज हटाओ, प्रदेश बचाओ’।

Advertisement
Advertisement
Next Article