असम चुनाव में कांग्रेस नीत महागठबंधन भाजपा का करेगा अंतिम संस्कार : बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट
बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के प्रमुख हग्रामा मोहिलरी ने मंगलवार को कहा कि ‘पुराने मित्र’ कांग्रेस के नेतृत्व में महागठबंधन विधानसभा चुनावों में असम की भाजपा नीत सरकार का अंतिम संस्कार करेगा।
07:09 PM Mar 02, 2021 IST | Ujjwal Jain
बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के प्रमुख हग्रामा मोहिलरी ने मंगलवार को कहा कि ‘पुराने मित्र’ कांग्रेस के नेतृत्व में महागठबंधन विधानसभा चुनावों में असम की भाजपा नीत सरकार का अंतिम संस्कार करेगा। बीपीएफ पहले राज्य की भाजपा नीत गठबंधन सरकार में हिस्सा थी। मोहिलरी ने दावा किया कि राज्य के वरिष्ठ मंत्री और नेडा संयोजक हिमंत बिस्व सरमा ने उन्हें भाजपा नीत गठबंधन में शामिल होने के लिए ‘गुमराह’ किया था।
Advertisement
उन्होंने यहां एक रैली में कहा, ‘‘यह पक्का है कि कांग्रेस की अगुवाई वाला महागठबंधन राज्य में अगली सरकार बनाएगा और हम दो मई (मतगणना के दिन) को भाजपा का अंतिम संस्कार करेंगे।”कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा इस रैली में उपस्थित थीं। बीपीएफ नेता ने जोर दिया कि कांग्रेस ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी तट की सभी 12 सीटें भाजपा से छीन लेगी। इन सीटों पर पहले चरण में चुनाव होने हैं।
मोहिलरी ने कहा, “2016 (विधानसभा चुनाव) से पहले, ये सीटें कांग्रेस के पास थीं और मैंने सुनिश्चित किया था कि इन निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा को जीत मिले। लेकिन इस बार, मैं भरोसा दिलाता हूं कि ये सभी सीटें कांग्रेस जीतेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बीपीएफ कांग्रेस की मित्र थी, लेकिन ‘नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक एलायंस’ (नेडा) के संयोजक ने हमें गुमराह किया। लेकिन अब, हम अपनी पुरानी सहयोगी के पास लौट आए हैं और कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन को राज्य में अगली सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता।’’
उन्होंने हिमंत बिस्व सरमा पर चुटकी लेते हुए कहा, “वह पार्टियां बदलने के लिए मशहूर हैं और उन्हें भाजपा छोड़ देनी चाहिए क्योंकि वह निश्चित रूप से हारेगी।’’ मोहिलरी ने आरोप लगाया कि भाजपा एक तरफ भ्रष्टाचार समाप्त करने की बात करती है, दूसरी ओर, उसके सदस्य “गायों की तस्करी, कोयला और सुपारी के अवैध कारोबार के लिए आपराधिक गिरोह (सिंडिकेट) में शामिल हैं।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘ये अवैध कारोबार भाजपा नेताओं के आशीर्वाद से पश्चिम बंगाल की सीमा पर श्रीरामपुर गेट से होते हैं।”
Advertisement