समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने अशोक कुमार को बनाया उम्मीदवार
पार्टी ने बिहार विधानसभा की किशनगंज सीट के उपचुनाव में सईदा बानू और उत्तरप्रदेश विधानसभा की बलहा (सुरक्षित) सीट से मन्नू देवी को टिकट दिया है।
10:18 AM Sep 29, 2019 IST | Desk Team
कांग्रेस ने बिहार में समस्तीपुर (सुरक्षित) लोकसभा सीट के उपचुनाव में अशोक कुमार को उतारने की घोषणा की है। पार्टी के महासचिव मुकुल वासनिक ने रविवार को यहां बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अशोक कुमार को समस्तीपुर (सुरक्षित) लोकसभा सीट के उपचुनाव में उम्मीदवार बनाने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है।
Advertisement
इसके अलावा बिहार और उत्तरप्रदेश विधानसभा की सीट के उपचुनावों के एक – एक और राजस्थान विधानसभा की दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गयी है। पार्टी ने बिहार विधानसभा की किशनगंज सीट के उपचुनाव में सईदा बानू और उत्तरप्रदेश विधानसभा की बलहा (सुरक्षित) सीट से मन्नू देवी को टिकट दिया है। राजस्थान विधानसभा की मंडावा सीट से रीता चौधरी और खींवसर सीट से हरेंद्र मिर्धा को उम्मीदवार बनाया गया है।
Advertisement