Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कांग्रेस सदस्यों ने किया बहिर्गमन

NULL

06:26 PM Dec 01, 2017 IST | Desk Team

NULL

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्षी कांगेस के सदस्यों ने सरकार पर एक निजी भवन निर्माता को जमीन देने के लिये रीवा में ऐतहासिक भवनों को ढहाये जाने का आरोप लगाते हुए आज सदन से बहिर्गमन कर दिया। रीवा में अदालत के भवन निर्माण के लिये ऐ​ितहासिक भवन को ढहाये जाने के मुद्दे पर ध्यान आकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्षी कांग्रेस के विधायकों ने यह आरोप लगाते हुए सदन से बहिर्गमन किया।

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ समय से रीवा में ऐतहासिक महत्व के भवनों को ढहाया गया है। अब कोठी परिसर, जहां अदालत के भवन का निर्माण प्रस्तावित है, एक विशेष भवन निर्माता को सौंपा जा रहा है।राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने इन आरोपों का खंडन करते हुए करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष को झूठे आरोप लगाने की आदत हो गयी है। एक अन्य मंत्री राजेन्द, शुक्ला ने भी इस मामले में टिप्पणी की। हालांकि, बाद में अध्यक्ष ने उनकी टिप्पणी को कार्यवाही से विलोपित कर दिया।

शुक्ला की टिप्पणी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अजय सिंह ने कहा इस मामले में जांच के लिये सदन के सदस्यों की एक समिति बनायी जानी चाहिये। सिंह ने यह भी कहा कि यदि उनके आरोप गलत साबित होते हैं तो वह सदन से इस्तीफा दे देंगे। इसके बाद भी जब मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष की मांग नहीं मानी तो कांग्रेस सदस्यों ने सदन की कार्यवाही से बहिर्गमन कर दिया।

Advertisement
Advertisement
Next Article