कांग्रेस विधायक ने पटनायक से पूछा- क्या आप खुश हैं?
ओडिशा में विपक्षी दल कांग्रेस के विधायक ताराप्रसाद बाहिनीपति ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से उन्हीं के अंदाज में पूछा कि क्या वह खुश हैं।
01:44 PM Nov 13, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
ओडिशा में विपक्षी दल कांग्रेस के विधायक ताराप्रसाद बाहिनीपति ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से उन्हीं के अंदाज में पूछा कि क्या वह खुश हैं।
Advertisement
Advertisement
दरअसल, बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष नवीन पटनायक सभी चुनावी सभाओं में लोगों से पूछा करते थे कि क्या वे खुश हैं।
Advertisement
पटनायक चुनाव सभाओं में जनता से कहते थे, ‘अपना माने खुसी ता, मू भी खुसी (आप सब खुश हैं? मैं भी खुश हूं)।’
पटनायक का एक वाक्य का यह बयान राज्य में चुनावी सभाओं के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था।
वहीं, बुधवार को जैसे ही पटनायक विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरु होने से पहले सदन में आए तो राज्य सरकार के खिलाफ अपनी व्यंग्यात्मक टिप्पणियों के लिये मशहूर बाहिनीपति ने मुख्यमंत्री से पूछा कि क्या आप खुश हैं।
बाहिनीपति ने विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले पटनायक से पूछा, ‘अपाना खुसी ता…(सर, आप खुश हैं।)’
पटनायक ने विधायक के सवाल का तुरंत जवाब देते हुए कहा, ‘मू बहुत खुसी’ (मैं बहुत खुश हूं।)
कांग्रेस विधायक और पटनायक के बीच इस संक्षिप्त संवाद से सदन में ठहाके लगने शुरु हो गए।
बाहिनीपति ने सदन के बाहर पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘मैंने मुख्यमंत्री से इसलिये सवाल पूछा क्योंकि मैंने उन्हें प्रफ्फुलित नहीं पाया। मेरा कोई और इरादा नहीं था।’

Join Channel