बैंक घोटालों को लेकर कांग्रेस ने किया संसद परिसर में प्रदर्शन
NULL
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी सांसदों ने बैंक घोटाला करके फरार हुए व्यापारियों को वापस लाने और इन घोटालों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब की मांग को लेकर आज संसद परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। होली के मौके पर नानी से मिलने इटली गए राहुल गांधी ने स्वदेश लौटने पर मोर्चा संभाला और उनकी अगुवाई में बड़ी संख्या में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सांसदों ने संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले सुबह महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन किया।
प्रदर्शकारी सांसद नारे लगा रहे थे ‘प्रधानमंत्री जवाब दो‘ ‘भाजपा का बहाना है, नीरव को बचाना है’, ‘गरीब का पैसा कहां गया, मोटा मोदी खा गया,‘ ‘किसान का पैसा कहां गया, छोटा मोदी खा गया‘ ‘भगोड़े मोदी को स्वदेश लाओ’ ‘लुटेरे मोदी से संपत्ति बचाओ‘। उन्होंने अपनी मांगों वाले छोटे पोस्टर भी ले रखे थे।
प्रदर्शनकारियों में मोती लाल वोरा, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, आनंद शर्मा, ए के अंटोनी, अहमद पटेल, अंबिका सोनी, सुश्री विप्लव ठाकुर, एम रामचंद्रन, प्रमोदी तिवारी, दीपेंद्र हुड्डा, सुष्मिता देव तथा पी एल पूनिया एवं अन्य सांसद शामिल थे।
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।