टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

शिरोमणि अकाली दल द्वारा बरगाड़ी मोर्चा लगाने वाले पंथक नेताओं को कांग्रेस का ‘ पिठू ’ करार

शिरोमणि अकाली दल ने श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबियों के दोषियों को सजा दिलवाने के लिए पिछले कई दिनों से बरगाड़ी में संघर्ष कर रहे पंथक नेताओं को

02:52 PM Jul 25, 2018 IST | Desk Team

शिरोमणि अकाली दल ने श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबियों के दोषियों को सजा दिलवाने के लिए पिछले कई दिनों से बरगाड़ी में संघर्ष कर रहे पंथक नेताओं को

लुधियाना-अमृतसर : शिरोमणि अकाली दल ने श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबियों के दोषियों को सजा दिलवाने के लिए पिछले कई दिनों से बरगाड़ी में संघर्ष कर रहे पंथक नेताओं को कांग्रेस का पिठू करार दिया। शिरेामणि अकाली दल के महासचिव विक्रम मजीठिया ने कहा कि तथाकथित मोर्चा बेअदबियों के प्रति लोगों को गुमराह करने के लिए सोची-समझी साजिश का हिस्सा है और यह मोर्चा कांग्रेस द्वारा योजनाबद्ध तरीके के साथ अपने पिठुओं से अपनी ही राज्य सरकार के खिलाफ शुरू करवाया गया है। कांग्रेस ने इस मोर्चे को प्रत्येक प्रकार की सियासी और आर्थिक सहायता दी है। उन्होंने कहा कि क ांग्रेस सरकार द्वारा कथित मोर्चे से पंजाब के असल मुददे से लोगों को भटकाने की असफल कोशिश की जा रही है।

आज गुरू की नगरी अमृतसर में अकाली दल के महासचिव और पूर्व केबिनेट मंत्री विक्रम मजीठिया और दिल्ली गुरूद्वारा कमेटी के महासचिव मनजिंद्र सिंह सिरसा , गुलजार सिंह रानीके और वीर सिंह लोपोके ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सोची-समझी साजिश के तहत पंजाब को पुन: आग की धधकती भटठी में झोकने की तैयारी कर रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता में आज भी कोई बदलाव नहीं आया और वह अकाली दल और पंथ को कमजोर करने से लेकर श्री अकाल तख्त साहिब की सर्वोच्चता को चुनौती देने वालों को आड़े हाथ लेता रहेंगा। अकाली नेताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार पंजाब के लोगों के साथ किए वायदे पूरा करने में नाकाम रही है और इसी नाकामी को छुपाने के लिए लोगों का ध्यान हटाते हुए साजिश के तहत घेर रही है।

उन्होंने कहा कि पंजाब में भाई मारूजंग के लिए जमीन तैयार की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सिख कौम के हितों के लिए आवाज बुलंद करने वाले कौम की सिरमौर जत्थेबंदियों, संस्थाओं और सियासी पार्टियों के अक्स को तोडऩे के लिए विरोधी पार्टियों ने अपने सियासी स्वार्थो के लिए बहुत गहरी साजिश के तहत श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूपों की बेअदबियां करवाई थी। आज उसी आड़ में कांग्रेस के हाथों खेलते हुए पंथ के नकारे हुए मुटठी भर लोग सिखी भेष में कथित मोर्चा लगाएं बैठे है।

सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article