W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष का PM मोदी पर हमला, कहा-‘लोग आपकी चाय तो पीते हैं, मेरी तो पीते ही नहीं’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सूरत में एक जनसभा के दौरान बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने खुद को अछूत और प्रधानमंत्री को झूठों का सरदार बताया।

12:35 PM Nov 28, 2022 IST | Desk Team

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सूरत में एक जनसभा के दौरान बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने खुद को अछूत और प्रधानमंत्री को झूठों का सरदार बताया।

कांग्रेस अध्यक्ष का pm मोदी पर हमला  कहा ‘लोग आपकी चाय तो पीते हैं  मेरी तो पीते ही नहीं’
विधानसभा चुनावों को लेकर गुजरात की जमीन इस वक़्त सियासी रणभूमि बनी हुई है। दो दिन के लिए गुजरात पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सूरत में एक जनसभा के दौरान बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने खुद को अछूत और प्रधानमंत्री को झूठों का सरदार बताया।
गुजरात के आदिवासी बहुल नर्मदा जिले के देडियापाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया, ‘‘हम तो गरीब से गरीब हैं और अस्पृश्य जाति’’ से आते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूछते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया? अगर हमने 70 साल में कुछ नहीं किया होता तो आपको लोकतंत्र नहीं मिलता। और आप जैसे लोग हमेशा गरीब होने का दावा करते हैं। मैं भी गरीब हूं। हम तो गरीब से गरीब हैं। मैं अस्पृश्य जाति से आता हूं। कम से कम लोग आपकी चाय तो पीते हैं। लोग मेरी तो चाय तक नहीं पीते।’’
सहानुभूति पाने की कोशिश करते हैं PM 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री खुद को पीड़ित दिखाकर सहानुभूति पाने की कोशिश करते हैं। खड़गे ने कहा, ‘‘और आप कहते हैं कि मैं (मोदी) गरीब हूं, किसी ने मुझे अपशब्द कहे, मेरी हैसियत पर सवाल उठाये। अगर आप इस तरह की चीजों से सहानुभूति पाने की कोशिश कर रहे हैं तो आपको समझ लेना चाहिए कि लोग अब होशियार हैं। वे उतने मूर्ख नहीं हैं।’’
गुजरात में रविवार को कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह ‘मोदी को उसकी औकात दिखाएंगे’’। 
खड़गे ने कहा कि लोग आपका झूठ एक या दो बार सुनेंगे, लेकिन ‘‘प्रधानमंत्री ने कितनी बार झूठ बोला है?’’ उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी एक के बाद एक झूठ बोलते रहे हैं और कांग्रेस पर देश को लूटने का आरोप लगाते रहे हैं, जबकि खुद अमीरों के साथ खड़े हैं। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘आपने कितनी बार झूठ बोला है? एक के बाद एक झूठ। वह झूठों के सरदार हैं। और वह कहते हैं कि कांग्रेस के लोगों ने देश को लूट लिया। आप भी गरीबों की जमीन लूट रहे हैं और आदिवासियों को जमीन नहीं दे रहे। कौन जमीन, जल और जंगल को बर्बाद कर रहा है? आप और वो अमीर लोग जिनके साथ आप खड़े हैं, वे हमें लूट रहे हैं।’’ 
खड़गे ने कहा कि मोदी कांग्रेस पर सरदार वल्लभभाई पटेल को भुलाने का आरोप लगाते हैं। उन्होंने दावा किया, ‘‘20-30 साल पहले तक बीजेपी और आरएसएस के दफ्तरों में भारत के लौह पुरुष की तस्वीर तक नहीं होती थी।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने कभी बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर को पसंद नहीं किया लेकिन वोट के लिए उन्हें याद कर रही है। 

Gujarat Assembly Elections : कांग्रेस खामोशी से चला रही है अभियान, BJP को पहले से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘महात्मा गांधी को किसने मारा? (नाथूराम) गोडसे ने। और गोडसे कौन था? वह इन लोगों के करीब था। आरएसएस और जनसंघ तथा हिंदू महासभा के लोगों ने महात्मा गांधी की हत्या की। अब उनमें गांधीजी के प्रति प्रेम जाग गया है। गुजरात को महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और वल्लभभाई पटेल ने बनाया।’’
खड़गे ने लोगों से कहा कि वे मोदी और शाह से पूछें कि क्या गुजरात के 10-20 नेताओं ने राज्य के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘‘वे (बीजेपी ) पिछले 27 साल से गुजरात की सत्ता में हैं लेकिन लोग अब भी भूख से मर रहे हैं। अधिकतर बच्चे कुपोषित हैं। उन्होंने अडानी और अंबानी के लिए काम किया है, बच्चों के लिए क्या करेंगे?’’
खड़गे ने सरकारी विभागों में ‘30 लाख खाली पदों’ पर भी प्रधानमंत्री से सवाल किये। उन्होंने कहा, ‘‘अब जब चुनाव आ रहे हैं तो आप नौकरी देने की बात कर रहे हो। मोदीजी नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं, जो काम संबंधित विभाग के लिपिक करते हैं।’’
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×