Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Haryana में Eid की छुट्टी रद्द करने पर Congress का विरोध

Eid की छुट्टी रद्द, Congress ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

03:15 AM Mar 29, 2025 IST | IANS

Eid की छुट्टी रद्द, Congress ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार के ईद की छुट्टी रद्द करने पर विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस विधायकों के बीच शुक्रवार को तेज बहस देखने को मिली। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पार्टी प्रवक्ता आलोक शर्मा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा, “अगर विशेष प्रावधान के कारण ईद की छुट्टी रद्द करने का फैसला लिया गया है, तो उसका स्पष्टीकरण वही दे सकते हैं। लेकिन अगर ऐसा जानबूझकर किया गया है, …तो यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। हरियाणा की सैनी सरकार ने ईद के दिन राजपत्रित अवकाश देने की जगह वैकल्पिक अवकाश देने का फैसला किया है।

विधानसभा में हुई अन्य कार्यवाही को लेकर आलोक शर्मा ने कहा, “शुक्रवार को तमाम बिल सामने रखे गए। कई बिलों को पास भी किया गया है। केंद्र सरकार का जल और प्रदूषण से जुड़ा हुआ एक बिल था, जिस पर विपक्ष ने अपना ऐतराज भी जताया। लेकिन उसके बावजूद सत्ता पक्ष ने इसे पास किया। मुझे लगता है विधानसभा में जो मुद्दे उठे हैं, सरकार की जिम्मेदारी है कि उस पर काम करें।”

हरियाणा सीएम सैनी: 31 मार्च की छुट्टी को मुद्दा न बनाएं

इसके अलावा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस पार्टी की सुप्रीमो ममता बनर्जी के लंदन में एक कॉलेज में भाषण देने के दौरान हुए विरोध को लेकर आलोक शर्मा ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी चुनी हुई मुख्यमंत्री हैं। अगर वहां पर कोई विषय उठता है, चाहे हमारा कोई बच्चा हो या विदेशी, एक जिम्मेदार मुख्यमंत्री को बहुत ही संजीदगी के साथ उसका जवाब देना चाहिए।”

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को लंदन में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के केलॉग कॉलेज में अपने भाषण के दौरान भारी विरोध का सामना करना पड़ा। स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के छात्र नेताओं ने ‘गो बैक’ के नारे लगाए और बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के साथ ही आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज से जुड़े मुद्दों पर सवाल किए।

Advertisement
Advertisement
Next Article