Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र में 63 से घटकर 19 सीटों पर पहुंची कांग्रेस, बीजेपी 51 सीटें अधिक जीतीं
Maharashtra Election Result Seat Wise: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। पार्टी पिछले चुनाव से 51 सीटें अधिक जीती है।
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी 149 सीटों पर चुनाव लड़ी। इनमें से लगभग 130 सीटों पर जीत तय है। मतलब स्ट्राइक रेट 88 प्रतिशत। इसके साथ इस प्रदेश में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। पिछले बार बीजेपी ने 79 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, इस बार कांग्रेस 63 सीटों से घटकर 19 सीटों पर सिमट गई है। बाला साहेब के बेटे उद्धव की शिवसेना केवल 20 सीटों पर सिमट गई है।
किस सीट से किसकी जीत, कौन हारा?
माहिम सीट से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित राज ठाकरे की हार हो गई है। यहां से शिवसेना (उद्धव गुट) के महेश सावंत ने जीत दर्ज की है। वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे जीते हैं। इन्होंने शिवसेना के मिलंद देवरा को शिकस्त दी है। आदित्य को 8801 वोट से जीते हैं। मनखुर्द शिवाजी नगर में सपा उम्मीदवार अबु आजमी जीत दर्ज कर चुके हैं। इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एआईएमआईएम के उम्मीदवार अतीक अहमद को 12753 वोटों से हराया है। संगमनेर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बाला साहेब थोराट की हार हुई है। शिंदे गुट के शिवसेना उम्मीदवार अमोल धोंदीबा खटल ने उन्हें हराया है।
बारामती से अजीत पवार की शानदार जीत
बारामती सीट से अजीत पवार ने शानदार जीत दर्ज की है। इन्होंने भतीजे युगेंद्र श्रीनिवास पवार को 1 लाख वोटों से हराया है। कंकावली सीट से नितेश राणे जीत दर्ज की है। औरंगाबाद मध्य सीट से शिवसेना के प्रदीप जायसवाल 8 हजार से अधिक वोटों से जीत गए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।