For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Madhya Pradesh Assembly elections के लिए Congress ने जारी की 88 प्रत्याशियों के नामों की दूसरी सूची

03:21 AM Oct 20, 2023 IST | Shera Rajput
madhya pradesh assembly elections के लिए congress ने जारी की 88 प्रत्याशियों के नामों की दूसरी सूची

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज देर रात कांग्रेस ने 88 प्रत्याशियों के नामों की दूसरी सूची जारी कर दी। इसमें पहली सूची में शामिल तीन प्रत्याशियों के नाम बदल दिए गए हैं। पार्टी ने दो सूची के माध्यम से कुल 230 सीटों में से 229 पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं और मात्र बैतूल जिले की अमला सीट पर प्रत्याशी घोषित करना शेष रह गया है।
देर रात केंद्रीय संगठन ने सूची जारी की, जिसमें दतिया से राजेंद, भारती को प्रत्याशी घोषित किया गया है। दतिया से पहले अवधेश नायक को उम्मीदवार बनाया गया था। इसी तरह शिवपुरी जिले के पिछोर से शैलेंद, सिंह के स्थान पर अरविंद सिंह लोधी को और नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव (अजा) से शेखर चौधरी के स्थान पर पूर्व मंत्री एन पी प्रजापति को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
सूची के अनुसार सुमावली से कुलदीप सिकरवार, मुरैना से दिनेश गुर्जर, दिमनी से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद, सिंह तोमर के खिलाफ रविंद, सिंह तोमर, अंबाह (अजा) से देवेंद, रामनारायण सखवार और भिंड से पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी को प्रत्याशी बनाया गया है।
इसके पहले कांग्रेस ने नवरात्रि के पहले दिन 15 अक्टूबर को 144 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी।
गोहद (अजा) से केशव देसाई, ग्वालियर से सुनील शर्मा, गुना (अजा) से पंकज कनेरिया, बीना (अजा) से श्रीमती निर्मला सप्रे, खुरई से सुश्री रक्षा राजपूत, रहली से श्रीमती ज्योति पटेल, सागर से श्रीमती निधि जैन, निवाड़ से अमित राय, दमोह से अजय टंडन, पन्ना से भरत मिलन पांडे, मैहर से धर्मेश घई, रामपुर बघेलान से रमाशंकर पयासी और सिरमौर से रामगरीब कौल को उम्मीदवार बनाया गया है।
सेमरिया से अभय मिश्रा, देवतालाब से पद्मेश गौतम, रीवा से राजेंद, शर्मा, सीधी से ज्ञान सिंह, देवसर (अजा) से बंशमणि प्रसाद वर्मा, धौहनी (अजजा) से श्रीमती कमलेश सिंह, ब्यौहारी (अजजा) से रामलखन सिंह, जयसिंहनगर (अजजा) से नरेंद, मरावी, कोतमा से सुनील सराफ, बांधवगढ़ (अजजा) से सुश्री सावित्री सिंह, मानपुर (अजजा) से तिलक राज सिंह, विजयराघवगढ़ से नीरज बघेल और मुडवारा से मिथिलेश जैन को पार्टी ने टिकट दिया है।
बहोरीबंद से सौरभ सिंह, जबलपुर कैंट से अभिषेक चौकसे, पनागर से राजेश पटेल, निवास (अजजा) से चैन सिंह वरकड़, मंडला (अजजा) से डॉ अशोक मर्सकोले, वारासिवनी से विकी पटेल, गाडरवारा से श्रीमती सुनीता पटेल, जुन्नारदेव (अजजा) से सुनील उइके, अमरवाड़ (अजजा) से कमलेश शाह, चुरई से सुरजीत मेड़ सिंह, सौंसर से विजय चौरे, परासिया (अजा) सोहन वाल्मीकि, पांढुर्णा (अजजा) से नीलेश उइके, सिवनीमालवा से अजय बलराम पटेल और होशंगाबाद से गिरिजाशंकर शर्मा को चुनावी रण में उतारने का निर्णय लिया गया है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×