For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Congress ने जारी की 23 उम्मीदवारों की छठी सूची , जानिए ! किसका किया पत्ता साफ, किसको मिला मौका

01:00 AM Nov 05, 2023 IST
congress ने जारी की 23 उम्मीदवारों की छठी सूची   जानिए   किसका किया पत्ता साफ  किसको मिला मौका

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए केवल तीन सप्ताह शेष रहने पर कांग्रेस ने शनिवार को 23 उम्मीदवारों की अपनी छठी सूची जारी की।
पार्टी ने भरतपुर विधानसभा क्षेत्र की सीट राष्‍ट्रीय लोक दल के लिए छोड़ दी।
कांग्रेस ने पूनिया, बेनीवाल, वीरेंद्र सिंह को मैदान में उतारा
कांग्रेस ने संगरिया विधानसभा सीट से अभिमन्यु पूनिया, भादरा विधानसभा सीट से अजीत बेनीवाल, दांता रामगढ़ से वीरेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है।
कांग्रेस ने आहोर से सरोज चौधरी, लाडपुरा से नईमुद्दीन गुड्डू, सूरसागर से शहजाद खान, शेरहरह विधानसभा सीट से मीना कंवर को उम्मीदवार बनाया है।

23 सीटों के साथ कांग्रेस ने अब तक 179 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की
इन 23 सीटों के साथ कांग्रेस ने अब तक 179 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिसमें एक रालोद की सीट भी शामिल है।
31 अक्टूबर को कांग्रेस ने 56 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की और फिर उसी दिन पांचवीं सूची में पांच उम्मीदवारों की घोषणा की।
26 अक्टूबर को पार्टी ने अपनी तीसरी सूची में 19 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे।
कांग्रेस ने इससे पहले 21 और 22 अक्टूबर को क्रमशः 33 और 43 उम्मीदवारों के साथ राजस्थान के लिए दो सूचियां जारी की थीं।
राजस्थान विधानसभा के लिए मतदान 25 नवंबर को
200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा के लिए मतदान 25 नवंबर को पुनर्निर्धारित किया गया है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
कांग्रेस राजस्थान में लगातार दूसरे कार्यकाल पर नजर गड़ाए हुए है और उसने रेगिस्तानी राज्य में कई जन-समर्थक योजनाएं शुरू की हैं और सात गारंटी की भी घोषणा की है।

Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×