For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'कांग्रेस- RJD पार्टियों का केवल एक ही उद्देश्य...', पटना में विपक्ष पर जमकर बरसे Rajnath Singh

02:29 PM Jul 02, 2025 IST | Himanshu Negi
 कांग्रेस  rjd पार्टियों का केवल एक ही उद्देश्य      पटना में विपक्ष पर जमकर बरसे rajnath singh
rajnath singh

Rajnath Singh: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी रजनीतिक दलों के बीच हलचल तेज हो गई है. इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी आज पटना में चुनावी बिगुल फूंका. रक्षा मंत्री ने भाजपा की राज्य कार्यकारिणी बैठक को संबोधित करते हुए कहा, "यह केवल एक संगठन की बैठक मात्र नहीं है, बल्कि एक संकल्प सभा है, उस संकल्प की सिद्धि के लिए जो बिहार और भारत दोनों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हमें लेना है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बीते 11 वर्षों में यह सिद्ध किया है कि भारत बदल सकता है और भारत आगे बढ़ सकता है, बशर्ते नेतृत्व सुदृढ़ हो, नीयत साफ हो, नीति स्पष्ट हो और राष्ट्र-हित सर्वोपरि रखा जाए। हमें यहीं विश्वास बिहार के हर निवासी के दिल तक पहुंचाना है.

कांग्रेस और RJD पर जमकर साधा निशाना

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि कांग्रेस और RJD जैसी पार्टियों का केवल एक ही उद्देश्य होता हैं, सत्ता में बने रहना. जबकि भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य है कि भारत के हर नागरिक का गरिमामय जीवन सुनिश्चित होना चाहिए.

ऐसी नीतियां बनाना जिसमें हर वर्ग का विकास हो. सभी को आत्मसम्मान के साथ जीवन जीने का अधिकार सुनिश्चित हो, यह भी हमारी सरकार ने किया है. भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने इसके लिए हम सभी प्रयत्नशील हैं.

यह भी पढ़ें-Patna में आज BJP की बड़ी बैठक, बिहार चुनाव पर बन सकती है रणनीति!

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×