कांग्रेस ने किया केजरीवाल का घेराव, कहा- शीला दीक्षित जी के कामों को अपना बता, जनता को कर रहे गुमराह
कांग्रेस के कई नेता दिल्ली की केजरीवाल सरकार की नाकामियों के वीडियो शेयर कर रहे हैं। इसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा शुरू किए गए एक कैंपेन की प्रतिक्रिया के रूप में किया जा रहा है।
01:35 PM Jan 28, 2022 IST | Desk Team
कांग्रेस के कई नेता दिल्ली की केजरीवाल सरकार की नाकामियों के वीडियो शेयर कर रहे हैं। इसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा शुरू किए गए एक कैंपेन की प्रतिक्रिया के रूप में किया जा रहा है। इस बीच, 5 राज्यों में विधानसभा सभा चुनाव और दिल्ली के नगर निगम चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हर मुद्दे पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है।
Advertisement
अरविंद केजरीवाल के कैंपेन को लेकर कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया
दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक नया कैंपेन शुरू किया है। इसके जरिए दिल्ली के लोगों से दिल्ली सरकार के अच्छे कामों की वीडियो बनाकर पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और उत्तर प्रदेश के लोगों से शेयर करने को कहा गया है। अब कांग्रेस पार्टी की ओर से केजरीवाल के इस कैंपेन को लेकर तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कांग्रेस नेता ने एक वीडियो में अरविंद केजरीवाल को लेकर कुछ बातों का जिक्र किया और बताया कि किस तरह ये सीएम आम जनता को गुमराह करके झूठ बोलते हैं।
CM केजरीवाल हर मुद्दे पर बोलै झूठ :कांग्रेस
दरअसल कांग्रेस इस बार दिल्ली में बन रहे फ्लाईओवर के मुद्दे पर दिल्ली सरकार को घेरने की कोशिश में जुट गई है। इसी मुद्दे पर संदीप दीक्षित ने अपनी वीडियो में कहा कि, सीएम ने हर मुद्दों पर झूठ बोला है। वो बहुत झूठ बोल रहे हैं, लेकिन आज कुछ ऐसे झूठ उजागर करूंगा जो पिछले 3-4 सालों से सीएम हर दिन बिना किसी तथ्य के बोलते रहे हैं।
संदीप के मुताबिक, इस झूठ बोलने के पीछे एक मकसद है खुद को ईमानदार साबित करने का और पुरानी सरकारों को बेईमान साबित करने का, सीएम ने कई बार दावा किया कि हमने फ्लाईओवर कम कीमत में बनाये क्योंकि हम एक ईमानदार सरकार थे, लेकिन सच कुछ और है।
शीला दीक्षित सरकार में बने थे तमाम फ्लाईओवर
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के मुताबिक, साल 2011 में शीला दीक्षित जी की सरकार के दौरान तमाम फ्लाईओवर बनते थे, वहीं पीडब्ल्यूडी को एक तकनीक समझ में आई उस तकनीक से पैसा बचाया जा सकता था। इसके बाद कांग्रेस की सरकार ने 2012 में अपनी केबिनेट में यह निर्णय लिया कि हम नई तकनीक का इस्तेमाल करेंगे।
कांग्रेस की सरकार में बचे पैसो के गुण गा रही केजरीवाल सरकार
उन्होंने कहा, दिल्ली के आजादपुर में एक फ्लाईओवर का 2012 में कांग्रेस की सरकार में एक एस्टीमेट बना 247 करोड़ और नई तकनीक के माध्यम से 2013 में जब टेंडर दिया गया तो घट कर आया 182 करोड़ रुपये बना। इसके बाद 150 करोड़ में 2015 में जाकर पुल बनता है। इस वक्त केजरीवाल की सरकार थी, तो यह पैसा कांग्रेस की सरकार में बचा लेकिन हमने कभी इसका जिक्र नहीं किया और सीएम इसी को लेकर सब जगह बताते हैं।
कांग्रेस ने पूछा केजरीवाल से सवाल
इसी तरह अन्य पुल बने और यही हुआ, जिसपर केजरीवाल कहते हैं कि हमारी सरकार में हुआ, लेकिन काम सारा कांग्रेस की सरकार में हुआ। दोनों पुलों को ईमानदार कांग्रेस की सरकार हुई, लेकिन कभी सीएम ने यह सच बताया ? इसके अलावा संदीप दीक्षित ने कांग्रेस कार्यकतार्ओं से अपील करते हुए कहा कि, यह आंकड़े इनके लोगों तक लेकर जाए और सवाल पूछे कि ईमानदार सरकार कौन थी ?
ओमीक्रॉन के बीच सामने आया कोरोना का एक और जानलेवा वेरिएंट ‘NeoCov’, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी
Advertisement