न्यूजक्लिक पर दिल्ली पुलिस की छापेमारी को लेकर कांग्रेस का केंद्र पर तंज, कहा- यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है
02:45 PM Oct 04, 2023 IST | Nikita MIshra
Advertisement
आजकल राजधानी दिल्ली में न्यूज़क्लिक को लेकर तमाम खबरे आ रही है। इतना ही नहीं बल्कि इसको लेकर अब सियासी खेल भी खेला जा रहा है। जी हाँ न्यूज़क्लिक पर दिल्ली पुलिस की छापेमारी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री, तमिलनाडु और पुडुचेरी के एआईसीसी प्रभारी सचिव दिनेश गुंडू राव ने कहा कि दिल्ली पुलिस की छापेमारी केंद्र सरकार की निरंकुश मानसिकता का प्रतीक है।सोशल मीडिया पर राव ने कहा कि न्यूजक्लिक ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में आंदोलन के दौरान केंद्र सरकार की विफलता को उजागर किया था और कृषि कानूनों पर रिपोर्टिंग की थी।
Advertisement
क्या कहा दिनेश गुंडू राव ने ?
उन्होंने कहा कि आलोचना के प्रति असहिष्णुता के परिणामस्वरूप केंद्र सरकार ने मीडिया हाउस पर छापे मारे थे। राव ने कहा, ''केंद्र सरकार ने आज तक प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय जांच ब्यूरो और आयकर विभागों को राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल किया है। अब केंद्र उन मीडिया घरानों को निशाना बनाने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहा है जो उसकी कमियों को उजागर करते हैं।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह रुख कि वह निर्विवाद है और कोई भी उस पर सवाल नहीं उठा सकता, मीडिया पर छापे का नतीजा है।दिनेश गुंडू राव ने कहा, छापेमारी से डर पैदा करके मीडिया पर लगाम लगाने की केंद्र की रणनीति है।दिनेश गुंडू राव ने आगे कहा कि चुनाव नजदीक आने के कारण केंद्र कुछ मीडिया घरानों को निशाना बना रहा है।उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार सच्चे मीडिया संस्थानों द्वारा उजागर होने के डर से मीडिया घरानों को खत्म करने की कोशिश कर रही है।”
Advertisement

Join Channel