For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'महंगाई पर हल्ला बोल' रैली से पहले बेरोजगारी, महंगाई को लेकर कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना

दिल्ली के रामलीला मैदान में 4 सितंबर को होने वाली ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली से पहले कांग्रेस ने शुक्रवार को बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर केंद्र पर निशाना साधा।

01:30 AM Sep 03, 2022 IST | Shera Rajput

दिल्ली के रामलीला मैदान में 4 सितंबर को होने वाली ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली से पहले कांग्रेस ने शुक्रवार को बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर केंद्र पर निशाना साधा।

 महंगाई पर हल्ला बोल  रैली से पहले बेरोजगारी  महंगाई को लेकर कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना
दिल्ली के रामलीला मैदान में 4 सितंबर को होने वाली ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली से पहले कांग्रेस ने शुक्रवार को बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर केंद्र पर निशाना साधा।
Advertisement
यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा, ‘अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर 79.70 पर आ गया है। सीएमआईई के अनुसार अगस्त में बेरोजगारी दर 8.28 प्रतिशत थी, जो पिछले एक साल में सबसे अधिक रही है। खुदरा मुद्रास्फीति (महंगाई) जुलाई में 6.71 प्रतिशत पर बैठे हुए आरबीआई के 6 प्रतिशत के सहिष्णुता बैंड से ऊपर बनी हुई है।’
वल्लभ ने कहा कि भाजपा सरकार अर्थव्यवस्था को संभालने में अक्षम होने के कारण भारत के विकास को पीछे ही धकेल रही है।
वल्लभ ने कहा कि सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) ने बुधवार को वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के लिए जीडीपी संख्या जारी की, सरकारी मशीनरी विशिष्ट डेटा बिंदुओं को आगे बढ़ा सकती है, लेकिन वास्तविक तस्वीर सामने आती है, यदि संख्याओं की तुलना पूर्व-कोविड स्तरों से की जाती है।
Advertisement
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि एसबीआई ने वित्त वर्ष 2023 के लिए अपने विकास अनुमान को 7.5 प्रतिशत से घटाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया है, जबकि अन्य वैश्विक बैंकों और रेटिंग एजेंसियों ने भी इसी प्रवृत्ति का पालन किया है।
वल्लभ ने सवाल पूछते हुए कहा, ‘सरकार हमारे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए क्या ठोस उपाय कर रही है, यह देखते हुए कि शहरी बेरोजगारी दर बढ़कर 9.6 प्रतिशत हो गई है।’
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×