पटना ग्रामीण क्षेत्र को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने एवं पेयजल की गंभीर समस्या का निराकरण करने को लेकर कांग्रेस ने निकाला मार्च
विक्रम विधायक सिद्धार्थ सिंह के नेतृत्व में गांधी मैदान के गांधी मूर्ति से राजभवन के लिए हजारों की संख्या में मार्च निकाला गया।
02:30 AM Jul 21, 2022 IST | Desk Team
पटना ,(पंजाब केसरी):विक्रम विधायक सिद्धार्थ सिंह के नेतृत्व में गांधी मैदान के गांधी मूर्ति से राजभवन के लिए हजारों की संख्या में मार्च निकाला गया जिसमें जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आशुतोष शर्मा एवं पटना जिला ग्रामीण के हजारों लोगों की उपस्थिति रही, गांधी मैदान से हजारों की संख्या में सरकार विरोधी नारे लगाते हुए अभिलंब पटना ग्रामीण क्षेत्र को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने पेयजल की गंभीर समस्या का निराकरण करने 1000 नलकूप नलकूपों की मांग कांग्रेस कार्यकर्ताओं की प्रताड़ना आदि मुद्दों पर राजभवन मार्च किया गया जिसको पुलिस प्रशासन द्वारा डाक बंगला चौराहे पर रोक दिया गया डाकबंगला चौराहे से राज्य सरकार के प्रतिनिधि ने विधायक विक्रम विधायक सिद्धार्थ सिंह पटना जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आशुतोष शर्मा प्रदेश के प्रवक्ता ज्ञानरंजन विक्रम के नेता वीरेंद्र यादव एवं मुखिया विपुल कुमार एवं उदयसिंह ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मिलकर इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपा ।
Advertisement
इस विरोध प्रदर्शन में बिक्रम नगर पंचायत अध्यक्षगीता देवी, नौबतपुर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शंकर शर्मा, चन्दन सिंह, राजकुमार सिंह मुखिया, धनंजय यादव,अभय सिंह पूर्व मुखिया, दीपक सिंह मुखिया, साकेत सिंह, संजय सिंह,सुशिल सिंह, नन्दकिशोर शर्मा,उपमुखिया आदी सम्मिलित थे।
Advertisement