केन्द्र की गलत नीतियों के खिलाफ 5-15 नवम्बर के बीच राजस्थान में सड़क पर उतरेगी कांग्रेस : पांडेय
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि उनकी पार्टी केन्द्र की गलत नीतियों के विरोध में देशव्यापी आंदोलन के तहत पांच से पंद्रह नवंबर के बीच राजस्थान में भी सड़क पर उतरेगी।
01:46 PM Nov 03, 2019 IST | Shera Rajput
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि उनकी पार्टी केन्द्र की गलत नीतियों के विरोध में देशव्यापी आंदोलन के तहत पांच से पंद्रह नवंबर के बीच राजस्थान में भी सड़क पर उतरेगी।
Advertisement
निकाय चुनाव से पूर्व एक होटल में आयोजित बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में पांडेय ने कहा कि केन्द्र की गलत नीतियों के कारण बिगड़ी अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी और देश में मौजूद अनकहे आपातकाल के विरोध में पांच से पंद्रह नवंबर के बीच उनकी पार्टी सड़कों पर उतरेगी।
पांडेय ने कहा कि पांच से पंद्रह नवंबर के बीच कांग्रेस विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्ध्यिों को जनता तक पहुंचाने के साथ-साथ केन्द्र की गलत नीतियों के विरोध में आंदोलन करेगी। सड़क पर उतर कर रैलियों, स्लोगन, धरना देगी और जिलाधिकारियों को ज्ञापन सौंपेगी।
Advertisement