मथुरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन
मथुरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को धरना-प्रदर्शन कर घरेलू गैस सिलेंडर सहित पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी।
10:45 PM Apr 03, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
मथुरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को धरना-प्रदर्शन कर घरेलू गैस (एलपीजी) सिलेंडर सहित पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी।
Advertisement
केंद्र को पेट्रोल, डीजल और एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को वापस लेना चाहिए – कांग्रेस
धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर ने कहा, ‘‘केंद्र को पेट्रोल, डीजल और एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को वापस लेना चाहिए क्योंकि लोग पहले से ही अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि से प्रभावित हैं।’’
12 दिनों के भीतर डीजल और पेट्रोल पर 7.20 रुपये की बढ़ोतरी की गई – कांग्रेस
Advertisement
उन्होंने कहा कि 12 दिनों के भीतर डीजल और पेट्रोल पर 7.20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, वहीं एलपीजी सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘कांग्रेस मूक दर्शक नहीं बन सकती और प्रदर्शनों के जरिए वह केंद्र पर अपना फैसला वापस लेने का दबाव बनाएगी।’’
कांग्रेस ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर भी उठाया सवाल
माथुर ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाया और कहा कि यह (भाजपा) सरकार तब तक सत्ता में बनी रहेगी जब तक कि ईवीएम के माध्यम से मतदान बंद नहीं किया जाता।
Advertisement