टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

कांग्रेस पार्षद के भाइयों की गुंडागर्दी, महिला को सडक़ पर घसीट-घसीट कर पीटा, वीडियो हुई वायरल

श्री मुक्तसर साहिब के बूढ़ा गुज्जर रोड़ पर महिला को घर की दहलीज से तारकोल की पक्की सडक़ पर घसीटते हुए बेरहमी के साथ मार-पिटाई करने के आरोपों में गिरफतार किए गए

02:36 PM Jun 16, 2019 IST | Shera Rajput

श्री मुक्तसर साहिब के बूढ़ा गुज्जर रोड़ पर महिला को घर की दहलीज से तारकोल की पक्की सडक़ पर घसीटते हुए बेरहमी के साथ मार-पिटाई करने के आरोपों में गिरफतार किए गए

लुधियाना- श्री मुक्तसर साहिब : श्री मुक्तसर साहिब के बूढ़ा गुज्जर रोड़ पर महिला को घर की दहलीज से तारकोल की पक्की सडक़ पर घसीटते हुए बेरहमी के साथ मार-पिटाई करने के आरोपों में गिरफतार किए गए 6 दोषियों को पुलिस ने सरकारी अस्पताल में मेडीकल करवाने के बाद आज मानयोग सीजीएम अतुल कम्बोज की अदालत में पेश किया गया, जहां सुनवाई के बाद उनको दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इस दौरान महिला कमीशन पंजाब की सदस्य किरणप्रीत कौर धामी ने भी सरकारी अस्पताल का दौरा किया और मार-पिटाई की शिकार महिला का हालचाल जाना। 
उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में ऐसी घिनौनी कार्यवाही होना निंदनीय है।  4 मिनट और 9 सेकेंड की वीडियो हमलावरों की बर्बरता बयां करने के लिए काफी है और इस घटना का पंजाब के मुख्यमंत्री समेत डीजीपी ने भी गंभीर नोटिस लिया है। उन्होंने कहा कि पीडि़त महिला को इंसाफ दिलाने हेतु कोई कसर नहीं छोड़ी जाएंगी। उधर इसी मामले में पंजाब महिला कमीशन की चेयरमैन मनीषा गुलाटी ने बातचीत करते कहा कि दोषी चाहे कांग्रेसी हो या किसी अन्य पार्टी से जुड़ा हो, उसे बख्शा नहीं जाएंगा। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि एक सप्ताह के अंदर ही पीडि़त महिला को इंसाफ मिलेंगा और वह स्वयं भी पीडि़त महिला को मिलने जाएंगी।  
स्मरण रहे कि इसी इलाके में रुपये के लेन देन के मामले में वार्ड नंबर 29 से कांग्रेस पार्षद राकेश चौधरी के भाइयों और मां ने मिलकर एक महिला की सडक़ पर जमकर मार पिटाई करते हुए सरेआम लात-घूसों से बेदर्दी से पीटा था और सभी ने मिलकर काफी देर तक उसे डंडे और बेल्टों से पिटाई की। इस दौरान उसकी चीख-पुकार के बावजूद कोई भी शख्स पिट रही महिला को छुड़ाने नहीं आया। इस बीच महिला के 10 वर्षीय बेटे ने मारपीट की पूरी वीडिया बना ली और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। 
बेटा वीडियो बनाते समय चिल्ला रहा था कि देखों मेरी मम्मी को मार दिया। उधर, इसी मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियों को देखने के बाद सख्त नोटिस लिया और साथ ही मुख्यमंत्री ने टवीट करके कहा कि वीडियों में दिखाई दे रहे दोषियों को पंजाब पुलिस द्वारा गिरफतार कर लिया गया है और आइपीएस की धारा 307 के अंतर्गत हत्या करने की कोशिश का मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और ऐसी हिंसक घटनाएं किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं।   
उल्लेखनीय है कि दोषी कांग्रेस पार्टी से संबंधित है, जिनमें महिला से मार-पिटाई करने वालों में से एक नौजवान श्री मुक्तसर साहिब के कांग्रेसी पार्षद राकेश चौधरी का भाई सन्नी चौधरी है।    
थाना सिटी प्रभारी अशोक कुमार का कहना था कि पुलिस ने पार्षद राकेश चौधरी, उसके भाई रूप लाल, सुरेश चौधरी, सन्नी चौधरी के अलावा गुड्डी, शेखू, जंबो, हसन, रेनू, ज्योति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपितों में से गुडडी, शेखू, जंबो, सन्नी, रूप लाल व सुरेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement
Next Article