For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

रेलवे के खिलाफ सड़कों पर उतरे कांग्रेसी, रेल मंत्री का फूंका पुतला

लगातार ट्रेनों के रद्द होने को लेकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में एक बार फिर आक्रोश देखने को मिला। इसे छत्तीसगढ़ के यात्रियों के साथ अन्याय बताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सड़क पर उतरकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने रेल मंत्री का पुतला फूंका और ट्रेनों को बहाल नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

04:00 AM Aug 31, 2022 IST | Desk Team

लगातार ट्रेनों के रद्द होने को लेकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में एक बार फिर आक्रोश देखने को मिला। इसे छत्तीसगढ़ के यात्रियों के साथ अन्याय बताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सड़क पर उतरकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने रेल मंत्री का पुतला फूंका और ट्रेनों को बहाल नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

रेलवे के खिलाफ सड़कों पर उतरे कांग्रेसी  रेल मंत्री का फूंका पुतला
लगातार ट्रेनों के रद्द होने को लेकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में एक बार फिर आक्रोश देखने को मिला। इसे छत्तीसगढ़ के यात्रियों के साथ अन्याय बताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सड़क पर उतरकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने रेल मंत्री का पुतला फूंका और ट्रेनों को बहाल नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
Advertisement
विरोध के बाद रद्द ट्रेनों की बहाली 
बता दें कि कोरोना काल के बाद से देशभर में ट्रेनों को बहाल कर दिया गया है। हालांकि, पिछले 7-8 महीनों से छत्तीसगढ़ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन (SECR) द्वारा ट्रेनों को बंद रखा गया है। पूर्व में रेलवे जोन संघर्ष समिति व रहवासियों के विरोध के बाद जुलाई माह में रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को बहाल किया था, लेकिन एक माह के भीतर रेलवे हर सप्ताह 60 से अधिक ट्रेनों को किश्तों में रद्द कर रहा है। रद्द की गई ट्रेनों को सोमवार को बहाल किया जाना था। हालांकि इससे पहले रेलवे ने फिर 58 ट्रेनों को रद्द करने का आदेश जारी किया।
सोमवार को ट्रेनों को रद्द करने के रेलवे के फैसले के बाद बिलासपुर में एक बार फिर गुस्सा फूट पड़ा। मंगलवार दोपहर 2:15 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय नारायण राय और ब्लॉक 1 के अध्यक्ष जावेद मेमन के नेतृत्व में बिलासपुर के वरिष्ठ कांग्रेसियों की मौजूदगी में सत्यम चौक पर रेल मंत्री का पुतला दहन किया गया।
Advertisement
मेंटेनेंस के नाम पर 58 ट्रेनों के रद्द होने का विरोध
छत्तीसगढ़ के रेलवे बोर्ड और रेलवे जोन के अधिकारियों की ओर से तीज त्योहार और गणेश चतुर्थी से पहले रखरखाव के नाम पर 58 ट्रेनों को रद्द किए जाने के विरोध में पुतला दहन किया गया। रेल मंत्री, प्रधानमंत्री, स्थानीय सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के खिलाफ नारेबाजी की गई, फिर रेल मंत्री का पुतला फूंका।
रेलवे को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी चल रही है- राय
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली दिल्ली की केंद्र सरकार वर्ष 2014 से सरकार बनने के बाद से सरकारी उपक्रमों को बेचने या बंद करने का काम कर रही है। निजीकरण किया जा रहा है, रेलवे को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी की जा रही है।
उन्होंने रेलवे जोन के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा, ”रेलवे द्वारा ओरबिलासपुर में यात्री ट्रेनों को लगातार रद्द किया जा रहा है। कभी 68, कभी 65, कभी 58 ट्रेनें एक सप्ताह के लिए बंद रहती हैं। अभी 58 ट्रेनें रद्द हैं. ऐसा करके यह किया गया है। हिंदू संगठन को एकजुट कर भगवान के नाम पर वोट मांगने वाली सरकार तेजा और सबसे बड़े हिंदू त्योहार गणेश चतुर्थी से पहले 58 ट्रेनों का रद्द होना हिंदू विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।
‘प्रमुख त्योहारों के दौरान ट्रेनें रद्द करने में रेलवे की मनमानी’
उन्होंने कहा, “बिलासपुर के सांसद और भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को ट्रेनों को बहाल करने पर ध्यान देना चाहिए। उनकी सरकार केंद्र में है और छत्तीसगढ़ के मुख्य त्योहार के दौरान ट्रेनों को रद्द करना रेलवे की मनमानी है।” उन्होंने कहा कि रेलवे को यह नहीं भूलना चाहिए कि बिलासपुर के लोगों ने जनसंघर्ष से रेलवे जोन को पाया है और इसके लिए रेलवे को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि अगर रेलवे का यही रवैया रहा तो शहर के लोग फिर से हिंसक आंदोलन शुरू करेंगे और ट्रेनों को बहाल करेंगे, ताकि रेलवे के आला अधिकारी शहर की जनता को हिंसक आंदोलन के लिए न भड़काएं।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×