सांसद हनुमान बेनीवाल के घर की बत्ती गुल, 11.6 लाख रुपए बिल बकाया होने पर कटा कनेक्शन
MP Hanuman Beniwal: राजस्थान के नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के घर की बत्ती गुल हो गई है। नागौर में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई की है। सांसद बेनीवाल के नागौर स्थित आवास का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। बेनीवाल अक्सर अपने क्षेत्र के किसानों के बिजली कनेक्शन को लेकर विभिन्न मंचों पर आवाज उठाते, लेकिन अब बिजली विभाग द्वारा उनके ही घर का कनेक्शन कट जाना चर्चा का विषय बन गया है।
बिल बकाया होने पर कटा कनेक्शन
जानकारी के अनुसार, 2014 से पहले से बिजली का बिल बकाया था। बिजली बिल का भुगतान करने के लिए लगातार नोटिस और बिल भेजे जा रहे थे, लेकिन बिल का भुगतान नहीं किया गया। यह बिजली कनेक्शन हनुमान बेनीवाल के बड़े भाई प्रेम सुख बेनीवाल के नाम पर बताया जा रहा है। बकाया बिल की राशि 11 लाख 61 हजार 545 रुपये बताई जा रही है। इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें बिजली विभाग का लाइन मैन नागौर स्थित आवास के पास बिजली के खंभे पर चढ़कर तार काटता नजर आ रहा है। साथ ही कुछ तार जमीन पर बिखरे पड़े हैं।
सांसद हनुमान बेनीवाल के भाई ने लगाया आरोप
कनेक्शन हनुमान बेनीवाल के भाई प्रेम सुख के नाम पर है, लेकिन हनुमान बेनीवाल भी यहीं रहते हैं। ऐसे में हनुमान बेनीवाल के छोटे भाई पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल ने आरोप लगाया है कि यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। हाल ही में हनुमान बेनीवाल ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को लेकर कैबिनेट मंत्री केके बिश्नोई पर आरोप लगाए थे। साथ ही उन्होंने मंत्री जोगाराम पटेल के खिलाफ बयानबाजी की थी।
क्या बोले हनुमान बेनीवाल
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष और सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने घर का बिजली कनेक्शन काटे जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि यह कार्रवाई बदले की भावना से की गई है। अफसरों ने सीएम को खुश करने के लिए यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि वह सब इंस्पेक्टर भर्ती समेत विभिन्न मुद्दों पर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यही वजह है कि सरकार ने उनके घर की बिजली काट दी है।
Also Read- Raja Raghuvanshi की बहन पर कानूनी कार्रवाई, जानें क्या है पूरा मामला