Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मेडिकल कालेजों में सीटें बढ़ाने पर विचार

NULL

01:25 PM Apr 21, 2018 IST | Desk Team

NULL

ऋषिकेश : केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे परमार्थ निकेतन पहुंचे। उन्होंने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट कर आशीर्वाद लिया। स्वामी ने अश्विनी कुमार चौबे से स्वच्छता, स्वास्थ्य, सामाजिक एवं पर्यावरण सम्बंधी मुद्दों पर शुक्रवार को विस्तृत चर्चा की। साथ ही उत्तराखण्ड़ के चारधाम पर्यटन के लिये उचित स्वास्थ सेवायें उपलब्ध कराना, युवाओं में बढ़ती नशे की आदतों पर रोक थाम, स्वास्थ्य सेवाओं पर सार्वभौमिक पहुंच हो, युवाओं को योग और ध्यान के लिये प्रेरित करना जिससे उनकी चिंतन शैली को सकारात्मक दिशा मिल सके, हेतु कार्यशालाओं के आयोजन पर चर्चा की।

स्वामी महाराज ने कहा कि उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ायी जाने को लेकर मंत्री से चर्चा की और कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाकर माननीय प्रधानमंत्री जी का लक्ष्य ‘‘सबके लिए स्वास्थ्य सेवाएं’’ पूरा किया जा सकता है। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा, ’स्वास्थ्य सुखद जीवन का प्रथम सोपान है। स्वच्छता और स्वच्छ पर्यावरण से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है। स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु योग को आत्मसात करना नितांत आवश्यक है।

अश्विनी चौबे ने कहा कि मैं परमार्थ आश्रम की गतिविधियों को देखकर अत्यंत प्रभावित हूँ। ’अश्विनी चौबे ने कहा कि स्वच्छता से ही स्वास्थ्य के बारे में लोगों की जागरूकता बढ़ाने तथा दवाओं एवं सुइयों पर लोगों की निर्भरता को कम करने पर अधिक जोर दिया जा रहा है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि स्वच्छता एवं अच्छा स्वास्थ्य आपस में जुड़े हुए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत के मिशन को प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया। अश्विनी कुमार चौबे ने स्वामी के साथ पुरानी यादें ताजा कर आंखों-देखी बात बतायी जिससे आंखें नम हो गयी।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

– विक्रम सिंह

Advertisement
Advertisement
Next Article