अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण कार्य फिर शुरू
अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का कार्य फिर शुरू हो गया है। दो महीने पहले भूजल की वजह से उत्पन्न हुई समस्या के कारण इसे रोक दिया गया था।
02:04 AM Jan 23, 2021 IST | Shera Rajput
अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का कार्य फिर शुरू हो गया है। दो महीने पहले भूजल की वजह से उत्पन्न हुई समस्या के कारण इसे रोक दिया गया था।
मंदिर निर्माण का कार्य देख रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक सदस्य ने कहा कि लार्सन एंड टुब्रो तथा टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स लिमिटेड के इंजीनियरों के साथ चर्चा के बाद इसकी नींव के डिजाइन को अंतिम रूप दे दिया गया है।
निर्माण कार्य फिर शुरू होने के उपलक्ष्य में मंदिर स्थल पर दो दिन तक एक पूजा समारोह भी किया गया।
मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने कहा कि पूजा के बाद खुदाई शुरू हो गई है और मलबे को हटाने में लगभग 70 दिन लगेंगे।
पूजा में राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र शामिल हुए।
Advertisement
Advertisement

Join Channel