W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रदेश में मतदान की तैयारी पूरी

मतदान कराने के लिए प्रदेश में तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया। 78,56,268 मतदाता 8367 केंद्रों के 11229 मतदेय स्थलों पर मतदान करेंगे।

02:41 PM Apr 10, 2019 IST | Desk Team

मतदान कराने के लिए प्रदेश में तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया। 78,56,268 मतदाता 8367 केंद्रों के 11229 मतदेय स्थलों पर मतदान करेंगे।

प्रदेश में मतदान की तैयारी पूरी
Advertisement

देहरादून : उत्तराखंड में 11 अप्रैल को पांचों लोकसभा सीटों पर होने वाले मतदान के लिए लगभग 48 घंटे का समय शेष रह गया है। निर्वाचन आयोग ने मतदान करवाने की पूरी तैयारियां कर ली है और दूरस्थ स्थानों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी है। जिनमें अल्मोडा बागेश्वर, पिथोरागढ़, चमोली उत्तरकाशी टिहरी एवं पौडी जनपदों की पोलिंग पार्टियां शामिल हैं।

लोकसभा चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से करवाने के लिए निर्वाचन आयोग ने लगभग एक लाख से अधिक सरकारी अधिकारी, कर्मचारी एवं सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इस बार निष्पक्ष मतदान कराने के लिए प्रदेश में तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। मतदान के दिन प्रदेश के 78,56,268 मतदाता 8367 मतदान केंद्रों के 11229 मतदेय स्थलों पर मतदान करेंगे।

हर मतेदय स्थल पर पर एक पोलिंग पार्टी तो तैनात रहेगी। इसके अलावा रिजर्व मतदान पार्टियां भी रखी गई हैं ताकि अपरिहार्य स्थिति में बदलाव किया जा सके। 20618 बैलेट यूनिट, 16803 कंट्रोल यूनिट और 16803 वीवीपैट मशीनें रखी गई हैं। इनमें से 11229, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल होगा। शेष रिजर्व में रखी गई हैं। शांतिपूर्ण व पारदर्शी चुनाव के लिए एक लाख से अधिक सरकारी अधिकारी, कर्मचारी व सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×