Bihar : पटना में शराब से भरा कंटेनर जब्त, हरियाणा से खेप लेकर गया था ड्राइवर
Bihar Police : पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने शराब से भरे एक कंटेनर को जब्त किया है।
Liquor Seized in Patna : राजधानी पटना के दीदारगंज टोल प्लाजा के पास पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद किया है। ग्रामीण एसपी विश्वजीत दयाल को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार में हरियाणा से शराब की बड़ी खेप कंटेनर के जरिए पहुंचाया जा रहा। ग्रामीण एसपी ने फतुहा एसपीडीओ-1 निखिल कुमार और दीदारगंज थानाध्यक्ष को कार्रवाई का निर्देश दिया। दीदारगंज थाना अंतर्गत टोल प्लाजा के पास वाहनों की जांच पुलिस की विशेष टीम ने शुरू की। इस दौरान एक कंटेनर को रोककर तलाशी ली गई। उसमें से शराब की बड़ी खेप बरामद हुई। चालक को गिरफ़्तार कर लिया गया है।
धंधेबाजों का कनेक्शन खंगालने में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि कंटेनर में हरियाणा निर्मित शराब की पेटियां रखी थी। कंटेनर चालक से पूछताछ जारी है। पुलिस शराब के धंधेबाजों का कनेक्शन को खंगालने में जुटी है।
ड्राइवर को एग्जैक्ट लोकेशन नहीं था पता
ग्रामीण एसपी विश्वजीत दयाल भी मामले की जांच के लिए दीदारगंज थाने पहुंचे। उन्होंने कहा कि चालक को शराब डिलीवरी के लिए सही लोकेशन नहीं पता था। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।