For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Munawar Faruqui के The Society शो में मचा हंगामा, गंदा पानी पीने पर मजबूर हुए कंटेस्टेंट!

08:48 AM Jul 24, 2025 IST | Tamanna Choudhary
munawar faruqui के the society शो में मचा हंगामा  गंदा पानी पीने पर मजबूर हुए कंटेस्टेंट

The Society का खेल और भी दिलचस्प होता जा रहा है। मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) के कोडवर्ड—कैंसल, चिप्स और बाजार—कंटेस्टेंट्स की किस्मत तय कर रहे हैं। हर टास्क में जीतने पर चिप्स बढ़ते हैं और हारने पर ग्रुप से डिमोट होना पड़ता है। बाजार में बॉटम कंटेस्टेंट्स के डेयर टास्क में अब तक गंदा पानी पीने से लेकर अंडे-टमाटर की बारिश और आईब्रो शेव जैसे चैलेंज दिए गए। लेकिन आगे कौन इस गेम में खुद को बचा पाएगा और किसका सफर यहीं खत्म हो जाएगा? अगला एपिसोड लाएगा सबसे बड़ा धमाका!

The Society में मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने एक यूनिक अंदाज में कंटेस्टेंट्स के लिए कोडवर्ड्स बनाए हैं। ये कोडवर्ड्स ही इस शो का असली गेम-चेंजर साबित हो रहे हैं। चाहे बात एलिमिनेशन की हो, चिप्स इकट्ठा करने की या फिर डेयर टास्क की—हर चीज के लिए एक खास शब्द तय है। कैंसल, चिप्स और बाजार जैसे कोडवर्ड्स शो की असली रणनीति तय कर रहे हैं।

The Society
कोडवर्ड्स के साथ होगा धमाका

कोडवर्ड्स का मतलब और गेम की रणनीति

एलिमिनेशन की जगह यह शब्द इस्तेमाल किया जाता है। जो कंटेस्टेंट टास्क पूरे नहीं कर पाते, उन्हें “कैंसल” कर घर भेज दिया जाता है। चिप्स: शो में रुपये-पैसे की जगह चिप्स का इस्तेमाल होता है। यही चिप्स कंटेस्टेंट की जर्नी तय करते हैं। बाजार: बॉटम कंटेस्टेंट्स को भेजने की जगह। यहां उन्हें डेयर टास्क पूरे करने होते हैं। रॉयल ग्रुप के कंटेस्टेंट को एंट्री पर 10 लाख चिप्स, रेगुलर को 5 लाख और रेग्स को सिर्फ 3 लाख चिप्स मिले। टास्क जीतने वाले कंटेस्टेंट अपने ग्रुप में प्रमोट होते हैं, जबकि हारने पर डिमोट होकर नीचे के ग्रुप में चले जाते हैं।

बाजार में बॉटम कंटेस्टेंट्स की जंग

The Society में पहले बाजार में बॉटम 4 कंटेस्टेंट्स—आज़मा फल्लाह, अंकित अरोड़ा, खुशी मुखर्जी और प्रांजलि पपनई को बुलाया गया। यहां मुनव्वर फारूकी ने उन्हें अलग-अलग डेयर दिए: अंकित अरोड़ा – उन्हें गंदा पानी पीने का डेयर मिला, जिसे उन्होंने पूरा किया। आज़मा फल्लाह – उन पर अंडे और टमाटर की बारिश की गई। उन्होंने यह डेयर सफलतापूर्वक पूरा किया। प्रांजलि पपनई – उन्हें आईब्रो शेव करने का टास्क मिला, जिसे उन्होंने करने से मना कर दिया। खुशी मुखर्जी – खुशी ने प्रांजलि का टास्क अपने ऊपर ले लिया और पूरा किया। टास्क छोड़ने के कारण प्रांजलि पपनई घर से कैंसल होने वाली 10वीं कंटेस्टेंट बन गईं।

पहला टास्क और चिप्स की बड़ी जीत

The Society के पहले टास्क में बिश्वाजीत घोष और आमिर हुसैन आमने-सामने थे। दोनों को एक लड़की को कंधे पर बैठाकर चलना था। बिश्वाजीत घोष ने यह टास्क जीत लिया और दो लाख चिप्स का फायदा मिला। हारने पर आमिर हुसैन को कोई चिप्स बोनस नहीं मिला।

The Society
हर ग्रुप को मिले प्ले कार्ड

गेम जोन का रोमांचक शूटिंग टास्क

मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने कंटेस्टेंट्स को 4-4 के ग्रुप में बांटा और हर ग्रुप को एक-एक प्ले कार्ड दिया। टास्क का नियम था कि: कंटेस्टेंट को पहले बताना था कि वह कितने चिप्स दांव पर लगाएंगे। फिर 15 अटेम्प्ट में चार सटीक निशाने लगाने थे। पहले ग्रुप में भावेश और आमिर ने शानदार परफॉर्म करते हुए टास्क जीत लिया। उनके सटीक निशानों ने उन्हें बोनस चिप्स दिलाए और उनकी पोजिशन मजबूत हुई। शो में कोडवर्ड्स सिर्फ शब्द नहीं बल्कि रणनीति का अहम हिस्सा हैं। कैंसल होने से बचने के लिए कंटेस्टेंट्स को डेयर टास्क पूरे करने ही पड़ेंगे। चिप्स जितने ज्यादा होंगे, कंटेस्टेंट की जर्नी उतनी लंबी होगी। बाजार में भेजा जाना एक खतरे की घंटी है, जहां हर पल रणनीति बदल सकती है। The Society की 200 घंटे की जर्नी में पहले ही छह एपिसोड में कंटेस्टेंट्स की ग्रुप पोजिशन बदल चुकी है। हर टास्क और हर डेयर शो में एक नई कहानी बना रहा है। आने वाले एपिसोड में कौन अपने चिप्स बढ़ाएगा और कौन “कैंसल” होगा—यह देखना बेहद दिलचस्प होगा।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×