Top Newsभारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
Bollywood KesariHoroscopeSarkari YojanaHealth & LifestyletravelViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कीमतें कम नहीं होने तक पेट्रोल-डीजल के खिलाफ प्रदर्शन रहेगा जारी

इंदिरा गांधी के बुत पर बवाल.. अकाली दल कौन होता है पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर आपति जताने वाला : सांसद रवनीत सिंह बिट्टू

03:12 PM Jun 08, 2018 IST | Desk Team

इंदिरा गांधी के बुत पर बवाल.. अकाली दल कौन होता है पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर आपति जताने वाला : सांसद रवनीत सिंह बिट्टू

लुधियाना : आज लुधियाना के कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिटटू ने एक कैंप को संबोधित करते हुए आप्रेशन ब्लू स्टार की 34वी बरसी पर लुधियाना के कांग्रेस भवन में श्रीमती इंदिरा गांधी की प्रतिमा कुछ युवा कांग्रेसियों द्वारा स्थापित किए जाने पर अकालियों की आपतियों को खारिज करते हुए कहा कि अकाली कौन होते है? पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के बुत पर एतराज जताने वाले।

सांसद बिटटू ने यह भी कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी कांग्रेस अध्यक्ष के साथ-साथ देश की पूर्व प्रधानमंत्री रही है। उन्होंने अकालियों की आपतियों को खारिज करते हुए कहा कि अकाली स्वयं खालिस्तान की हिमायत करते है। जबकि कांग्रेस पार्टी कुर्बानियां देने वाले कार्यकर्ताओं की पार्टी है और उन्होंने यह भी कहा कि अकालियों की उन्हें कोई परवाह नहीं। स्मरण रहे कि दो बार सांसद बन चुके रवनीत सिंह बिटटू पूर्व महरूम कांग्रेसी मुख्यमंत्री स. बेअंत सिंह के पौते है। स. बेअंत सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान स्वयं भी आतंकवादियों और खालिस्तान समर्थकों के साथ लोहा लेते हुए शहादत का जाम पिया था।

लुधियाना के यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पंजाब यूथ कांग्रेस के महासचिव विजय अगिनहोत्री के नेतृत्व में चौक घंटाघर के नजदीक स्थित कांग्रेस भवन में 34वे आप्रेशन ब्लू स्टार के दिन कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए नाकेवल प्रतिमा स्थापित की बल्कि दूध से स्नान करवाने के पश्चात अगिनहोत्री ने बताया कि देश की अखंडता और रक्षा की खातिर श्रीमती इंदिरा गांधी ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए सर्वोच्च न्यौछावर कर दिया। इसी से प्रेरित होकर वह पिछले वर्ष भी बलिदान दिवस के दिन प्रतिमा स्थापित करना चाहते थे, किंतु कारणवश ऐसा हो ना सका। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यहां आने वाली युवा पीढ़ी को श्रीमती गांधी की कुर्बानियों से अवगत करवाने की खातिर प्रतिमा लगाई है। हालांकि कटटरपंथी सिख नेताओं के विरोध के कारण बलिदान दिवस के दिन प्रतिमा स्थापित नहीं हो पाई और अब प्रतिमा स्थापित होने के पश्चात शिअद नेताओं ने भी इसकी विरोधता शुरू कर दी है।

रवनीत सिंह बिटटू विशेष जरूरत वाले लोगों के लिए लुधियाना के सेंट्रल हलके में लगाए गए कैंपों की कड़ी में मेहमान के तौर पर पहुंचे थे। इस मौके पर जहां एमपी बिट्टू ने कैंपों की प्रशंसा की वहीं कांग्रेस भवन में इंदिरा गांधी के बुत लगाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अकाली दल कौन होता है, एतराज जताने वाला। पैट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर कांगे्रस के विरोध प्रदर्शन पर बिट्टू ने कहा कि यह प्रदर्शन आज हर विस क्षेत्र में हो रहे है तथा जब तब पैट्रोल डीजल की कीमतें नीचे नहीं आती, यह प्रदर्शन जारी रहेंगे।

इस मौके पर हलका सैंट्रल से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र डावर ने कहा कि भारत सरकार की योजना के तहत एमपी रवनीत सिंह बिट़टू की रहुनुमाई तले आज किंग पैलेस में दिवयांग लोगों के लिए कैंप लगाया है। इससे ऐसे स्पेशल जरूरत वालों को काफी मिलेगा तथा आज उनकी रजिस्ट्रेशन हो रही है। लोगों को फिर दो महीने बाद यह लाभ मिलेगा। पूर्व अकाली भाजपा सरकार ने दस साल में भारी जुल्म किए। पंजाब का पैसा केवल बठिंडा में हरसिमरत के चुनाव क्षेत्र में जाता था। आज मुखयमंत्री कैप्टन अमरेंद्र ङ्क्षसह चाहे किसान हो या कोई अन्य वर्ग हरेक वायदा पूरा किया है। बादल व मोदी बताए उन्होंने पंजाब के किसानों का कितना कर्ज माफ किया। मोदी को भी चाहिए कि वह अमरेंद्र के प्रयासों को सफल करते हुए पंजाब के किसानों को राहत दे।

इस मौके युवा नेता माणिक डावर ने कहा कि सैट्रल हल्के में बड़ी संखया में विशेष जरूरतमंद वाले लोगों को लाभ मिल रहा है। पिछली बार दो करोड से अधिक सामान दिया था और इस बार इनको तीन करोड से अधिक के सामान का लाभ मिलेगा। ऐसे लोगों को विशेष सहायता की जरूरत होती है। एमपी बिट्टू द्वारा बेहद प्रशंसनीय काम कर रहे है। पूर्व अकाली भाजपा सरकार व मोदी सरकार केवल आलोचना में ही लगी हुई है।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article