Contrast Blouse Design: फेस्टिव सीजन में ये कलर कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज लगेंगे गॉर्जियस
त्योहारों के समय हर कोई चाहता है कि वह सबसे अलग, सबसे सुंदर, सबसे रॉयल दिखे।
ऐसे में अपनी साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट में दूसरा ब्लाउज वियर करके भी आप उसे नया लुक दे सकती हैं।
अगर आप भी ऐसा चाहती हैं तो कुछ कलर कॉम्बिनेशन ऐसे हैं जो हमेशा आपको बहुत ही गॉर्जियस लुक देंगे। ये कॉम्बिनेशंस न सिर्फ नए हैं, बल्कि अलग भी हैं।
आप साड़ी पहनने की शौकीन हैं या नहीं हैं, गोल्डन ब्लाउज आपके कलेक्शन में जरूर होना चाहिए।
ब्राइट येलो के साथ फूशिया पिंक कलर का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा लगता है। आप भी तमन्ना भाटिया की तरह इन शानदार रंगों को चुन सकती हैं।
सीक्वेंस वर्क की साड़ियां ही नहीं ब्लाउज भी इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में आपको अपने कलेक्शन में एक गोल्डन सीक्वेंस ब्लाउज जरूर रखना चाहिए।
त्योहारों के समय रॉयल लुक चाहती हैं तो ट्रेडिशनल कॉम्बिनेशन रेड एंड ग्रीन अपना सकती हैं। यह कलर कॉम्बिनेशन हमेशा हर उम्र की महिलाओं पर अच्छा लगता है।
जाह्नवी कपूर की तरह आप पर भी ब्लू एंड ग्रीन का कॉम्बिनेशन शानदार लगेगा।
नोरा ने ग्रीन कलर की साड़ी के साथ पर्पल कलर का हॉल्टर नेक ब्लाउज वियर किया। इस फेस्टिव सीजन में यह कॉम्बिनेशन काफी शानदार लगेगा।
इन दिनों ब्लाउज को लेकर काफी प्रयोग हो रहे हैं। सिंपल साड़ी के साथ डिजाइनर प्रिंट वाले ब्लाउज खूब चलन में हैं।