Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जब तक शास्त्री कोच हैं, तब तक एनसीए में ज्यादा योगदान दें : गांगुली

गांगुली ने कहा, ‘‘वे 2017 में चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल में पहुंचे थे जिसमें वे पाकिस्तान से हार गये और फिर वे विश्व कप सेमीफाइनल में हार गये। यह टीम अच्छी है और उसे सिर्फ अंतिम बाधा पार करने की जरूरत है। ’’

03:22 PM Oct 31, 2019 IST | Desk Team

गांगुली ने कहा, ‘‘वे 2017 में चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल में पहुंचे थे जिसमें वे पाकिस्तान से हार गये और फिर वे विश्व कप सेमीफाइनल में हार गये। यह टीम अच्छी है और उसे सिर्फ अंतिम बाधा पार करने की जरूरत है। ’’

कोलकाता : बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरूवार को कहा कि सीनियर टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री को कहा जायेगा कि जब तक वह कोच हैं तब तक वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में प्रतिभाओं को निखारने में ज्यादा योगदान दें। शास्त्री का नया अनुबंध 2021 विश्व टी20 तक का है लेकिन उनके करार की शर्तों में 10 करोड़ रूपये के सालाना वेतन के साथ केवल भारतीय टीम के साथ काम करना शामिल है। 
Advertisement
गांगुली ने ईडन गार्डन्स पर कहा, ‘‘हम ऐसी व्यवस्था भी बनायेंगे जिसमें रवि को एनसीए के साथ ज्यादा योगदान करने के लिये कहा जायेगा, जब तक वह कोच हैं। हम इसे एक अच्छा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनायेंगे। हमारे पास राहुल द्रविड़ हैं, पारस म्हाम्ब्रे और भरत अरूण भी हैं। ’’ 
गांगुली ने कहा कि शास्त्री कोच के तौर पर अच्छा कर रहे हैं हालांकि भारतीयों को वैश्विक टूर्नामेंट की अंतिम बाधा नहीं कर पाने की समस्या को दूर करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने टीम के साथ अच्छा किया है। वह अगले दो वर्षों तक हमारे साथ रहेंगे। जैसा कि मैंने कहा कि भारत को एक विश्व (आईसीसी) टूर्नामेंट जीतने की जरूरत है। उनमें काबिलियत है। ’’ 
गांगुली ने कहा, ‘‘वे 2017 में चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल में पहुंचे थे जिसमें वे पाकिस्तान से हार गये और फिर वे विश्व कप सेमीफाइनल में हार गये। यह टीम अच्छी है और उसे सिर्फ अंतिम बाधा पार करने की जरूरत है। ’’ 
Advertisement
Next Article