बीजेपी नेता अमित मालवीय के ट्वीट पर विवाद, कांग्रेस का फूटा गुस्सा
बीजेपी के नेता अमित मालवीय के एक ट्वीट से विवाद खड़ा हो गया है। बजेपी नेता ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के अलवर से कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह पर राहुल गांधी के जूते का फीता बांधने का आरोप लगाया है।
12:31 PM Dec 22, 2022 IST | Desk Team
बीजेपी के नेता अमित मालवीय के एक ट्वीट से विवाद खड़ा हो गया है। बजेपी नेता ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के अलवर से कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह पर राहुल गांधी के जूते का फीता बांधने का आरोप लगाया है। इस आरोप के बाद कांग्रेस पार्टी आगबबूला हो गई है। जिसके बाद कांग्रेस ने कानूनी कार्यवाही की धमकी दी है। वहीं जिन कांग्रेस नेता पर राहुल गांधी के जूते का फीता बांधने का आरोप लगा है। उन्होंने अपना रियल वाला वीडियो रिलीज कर मामले में सफाई दी है।
Advertisement
As incharge of ruling BJP’s National Info Dept your tweet is a complete lie and defamatory.
The fact is that after being pointed out by Rahul ji upon my request he paused briefly so that I could tie my own shoe laces.
Delete the tweet and apologise to RG or face legal action https://t.co/HDXVii09bg
— Jitendra Singh Alwar (@JitendraSAlwar) December 21, 2022
क्या है पूरा विवाद
भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय ने बधुवार को एक ट्वीट कर आरोप लगाए थे। कि राहुल गांधी के जूते का फीता बांधने के लिए पूर्व केंदीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह घुटने के बल नीचे बैठ गए थे। खुद की मदद करने के बजाय खुद की पीठ थपथपाता नजर आ रहा है। इसी परिपाटी की बात कर रहे थे खड़गे जी? कांग्रेस में पिद्दियों की कमी नहीं है।
Advertisement
जितेंद्र सिंह ने दी कानूनी प्रकिया की धमकी
जिसके बाद जितेंद्र सिंह ने अमित मालवीय के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि सत्तारुढ़ी बीजेपी के राष्ट्रीय सूचना विभाग के प्रभारी के रुप में आपका ट्वीट पूरी तरह से झूठा और मानहानिकारक है। बल्कि सच तो यह है कि मेरे कहने पर राहुल गांधी जी रुके ताकि मैं अपने जूते के फीते बांध सकूं। उन्होंने आगे कहा कि ट्वीट को हटाए और राहुल से माफी मांगे या तो कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा नेता पर हमला बोला
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा के नेता अमित मालवीय पर हमला करते कहा कि अरे झूठी खबर पेडलर अमित मालवीय यहां राहुल गांधी जी के जूते की फोटो है, जिसमें जूते बिना फीते के है। आप एक बार फिर झूठ बोलते हुए रंगे हाथ पकड़े गए है। लेकिन चूंकि आपको बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हर दिन झूठ बोलने के लिए अधिकृत किया गया है। आप तीनों को राहुल गांधी से माफी मांगनी पड़ेगी।
Advertisement