अमृतसर में रोटी के लिए विवाद, बाउंसरों ने युवक को मौत के घाट उतारा
शहर के रंजीत एवेन्यू स्थित सोशल साइट रेस्टोरेंट में न्यू ईयर पार्टी मनाने पहुंचे युवक का खाना खाने को लेकर विवाद हो गया।
06:23 PM Jan 03, 2020 IST | Shera Rajput
लुधियाना-अमृतसर : शहर के रंजीत एवेन्यू स्थित सोशल साइट रेस्टोरेंट में न्यू ईयर पार्टी मनाने पहुंचे युवक का खाना खाने को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दो बाउंसरों ने युवक की जोरदार पिटाई कर दी। बाउंसरों ने युवक पर लोहे की रॉड से युवक के सिर पर वार किया। घटना 31 दिसंबर की रात की है।
Advertisement
युवक को उसी दिन अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसने आज दम तोड़ दिया। मौके पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस युवक का पोस्टमार्टम करवा रही है।
बताया जा रहा है कि युवक हरजीत 31 दिसंबर की रात रेस्टोरेंट में दोस्तों के साथ पहुंचा था। इसी दौरान उसका खाने को लेकर बाउंसरों से विवाद हो गया।
बाउंसरों ने उसके सिर पर वार किया, जिसके कारण गंभीर हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने इस संबंध में दोनों बाउंसरों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement