For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ajaz khan के 'अरेस्ट हाउस' शो में अश्लीलता का विवाद: सोशल मीडिया पर मचा बवाल

सोशल मीडिया पर ‘अरेस्ट हाउस’ शो की आलोचना

07:15 AM May 02, 2025 IST | Tamanna Choudhary

सोशल मीडिया पर ‘अरेस्ट हाउस’ शो की आलोचना

ajaz khan के  अरेस्ट हाउस  शो में अश्लीलता का विवाद  सोशल मीडिया पर मचा बवाल

एजाज खान के रियलिटी शो ‘अरेस्ट हाउस’ के एक एपिसोड में अश्लीलता की वजह से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। इस वीडियो ने लोगों के साथ-साथ राजनेताओं की भी तीखी प्रतिक्रिया को जन्म दिया है।

टीवी अभिनेता और पूर्व ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट एजाज खान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में उनके नए रियलिटी शो ‘अरेस्ट हाउस’ का एक एपिसोड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें अश्लील कंटेंट दिखाया गया है। इस वीडियो को देखने के बाद नेटिज़न्स के साथ-साथ राजनेता भी कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

वायरल वीडियो से भड़का विवाद

वायरल क्लिप में एजाज खान को प्रतियोगियों से सेक्स पोजिशन के डेमो दिखाने के लिए कहते हुए देखा गया। जब एक प्रतियोगी ने असहजता जाहिर की तो एजाज ने उससे सवाल किया, “तुमने एक्सपेरिमेंट नहीं किया कभी?” इसके बाद उन्होंने अभिनेत्री गहना वशिष्ठ से कहा कि वह अन्य दो प्रतिभागियों को सेक्स पोजिशन दिखाएं। जो सीन शूट हुआ, वह अत्यधिक अश्लील था और सोशल मीडिया पर इसकी तीखी आलोचना की जा रही है।

प्रियंका चतुर्वेदी की तीखी प्रतिक्रिया

शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मामले पर सख्त नाराजगी जताई है। उन्होंने इस मुद्दे को संसदीय स्थायी समिति के समक्ष उठाया है और कहा कि वह सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से जवाब की प्रतीक्षा कर रही हैं। उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा “मैंने स्थायी समिति में यह मुद्दा उठाया है कि उल्लू ऐप और ऑल्ट बालाजी जैसे ऐप अश्लील सामग्री के लिए मंत्रालय द्वारा लगाए गए प्रतिबंध से कैसे बच निकले हैं। मैं अभी भी उनके जवाब का इंतजार कर रही हूं।”

सरकार ने 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म किए थे ब्लॉक

प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे बताया कि 14 मार्च 2024 को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक कर दिया था, जो अश्लील और पोर्नोग्राफिक कंटेंट दिखाने में संलिप्त थे। हालांकि, उन्होंने सवाल उठाया कि उल्लू ऐप और ऑल्ट बालाजी, जो सबसे अधिक विवादास्पद कंटेंट के लिए कुख्यात हैं, उन्हें प्रतिबंधित ऐप्स की सूची में क्यों नहीं रखा गया? क्या मंत्रालय जनता को इसका जवाब देगा?

यूजर्स की तीखी प्रतिक्रिया

शो के वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। लोग इसे “OTT पर पोर्नोग्राफी की हदें पार करना” बता रहे हैं। कई यूजर्स ने एजाज खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और शो को बैन करने की मांग की जा रही है।

OTT कंटेंट पर सरकार की भूमिका पर सवाल

इस पूरे विवाद ने एक बार फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या सरकार OTT प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील कंटेंट को लेकर पर्याप्त निगरानी रख पा रही है? उल्लू ऐप, जो पहले से ही अपने बोल्ड कंटेंट के लिए पहचाना जाता है, बार-बार विवादों में आ चुका है, लेकिन उस पर ठोस कार्रवाई क्यों नहीं होती?

शेखर कपूर का खुलासा: ‘मिस्टर इंडिया 2’ की स्क्रिप्ट उनके कुक ने ChatGPT से लिखी

‘अरेस्ट हाउस’ शो के एक वायरल क्लिप ने एजाज खान को विवादों में डाल दिया है और एक बार फिर से OTT कंटेंट की निगरानी को लेकर बहस छिड़ गई है। प्रियंका चतुर्वेदी की मांग है कि OTT प्लेटफॉर्म्स पर सख्त रेगुलेशन लागू हो और मंत्रालय को जवाबदेह ठहराया जाए। अब देखना यह है कि सरकार इस मुद्दे पर क्या कदम उठाती है और क्या ऐसे कंटेंट पर लगाम लगाई जाती है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×