Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Chhaava में Vicky Kaushal के लेजिम डांस पर विवाद, MNS चीफ राज ठाकरे से मिले डायरेक्टर

Chhaava में Vicky Kaushal के लेजिम डांस पर मचा बवाल, MNS चीफ से मिले डायरेक्टर

01:30 AM Jan 27, 2025 IST | Anjali Dahiya

Chhaava में Vicky Kaushal के लेजिम डांस पर मचा बवाल, MNS चीफ से मिले डायरेक्टर

विक्की कौशल की छावा को लेकर काफी सुर्खियां हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। हालांकि, फिल्म के ट्रेलर को लेकर न सिर्फ चर्चा हुई बल्कि विवाद भी खड़ा हो गया। ट्रेलर देखने के बाद महाराष्ट्र के मंत्रियों ने दावा किया है कि निर्माताओं ने क्रिएटिव लिबर्टी के नाम पर फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की है। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री उदय सामंत ने कहा कि फिल्म से आपत्तिजनक हिस्सों को हटाया जाना चाहिए। अब छावा के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने पुष्टि की है कि फिल्म से विक्की कौशल के लेजिम डांस सीक्वेंस को हटा दिया गया है।

Advertisement

‘छावा’ से हटाया जाएगा लेजिम डांस वाला सीन

स्टेटमेंट में उतेकर ने आगे कहा- ‘मैंने उनसे कुछ सुझाव और मार्गदर्शन लिया है. मैं कह सकता हूं कि उनके शब्द मेरे लिए बहुत मददगार हैं और उनसे मिलने के बाद, मैंने उन सीन्स को हटाने का फैसला किया है जहां हमने दिखाया है कि संभाजी महाराज लेजिम डांस कर रहे थे. लेजिम डांस बहुत बड़ी बात नहीं है. संभाजी लेजिम डांस से कहीं ज्यादा बड़े हैं. तो हम उन सीन्स को फिल्म से हटा रहे हैं. जब संभाजी महाराज ने बरहानपुर पर हमला किया था तब वे सिर्फ 20 साल के थे.’

‘महाराष्ट्र मिनिस्टर ने उठाया था सवाल

महाराष्ट्र के कई मंत्रियों ने दावा किया कि छावा के ट्रेलर में लेजिम डांस सीक्वेंस छत्रपति संभाजी महाराज के व्यक्तित्व के साथ मेल नहीं खाता है। इसके अलावा कहा गया कि माननीय शख्सियतों का ऐसा चित्रण भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता है। जिसके बाद देखते ही देखते छावा में विक्की कौशल के डांस सीक्वेंस पर विवाद खड़ा हो गया।

डायरेक्टर ने उठाया बड़ा कदम

छावा के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने एक बयान में कहा कि विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर छावा में लेजिम डांस सीक्वेंस शामिल नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि छत्रपति संभाजी महाराज की विरासत से बढ़कर कुछ भी नहीं है और यह केवल एक छोटा सा डांस सीक्वेंस है। उन्होंने कहा- ‘राज ठाकरे से मिलने के बाद, मैंने उनकी सलाह और सिफारिशों पर ध्यान दिया है। और मैं ईमानदारी से कह सकता हूं कि मुझे उनकी बातें काफी फायदेमंद लगती हैं। उनसे मिलने के बाद, मैंने उन सीन को हटाने का फैसला किया है, जहां हमने संभाजी महाराज को लेजिम डांस करते हुए दिखाया है।’

Advertisement
Next Article