
राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति की हत्या इसलिए कर दी गई क्योंकि उसने साउंड सिस्टम के किराए का भुगतान नहीं किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इस पूरे मामले का जायजा लिया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
हिंदू राव अस्पताल की ओर से पुलिस को मिली सूचना
जानकारी के अनुसार, बीती 30 जनवरी को बारा हिंदू राव अस्पताल की ओर से पुलिस को सूचना मिली कि मद्रासी कॉलोनी निवासी एक घायल मुनिन्द्र कुमार शाही को अस्पताल में मृत हालत में लाया गया है। इस सूचना के बाद सब इंस्पेक्टर विजय कुमार मौके पर पहुंचे और चश्मदीद का बयान दर्ज किया। चश्मदीद ने पुलिस को बताया कि 29 जनवरी को लगभग 11 बजे जब वह गली से गुजर रहा था, तो उसने मद्रासी कॉलोनी मोरी गेट दिल्ली के सामने चीख-पुकार सुनी। वहां जाकर देखा तो मुनींद्र कुमार शाही उर्फ फौजी जमीन पर पड़ा था। वहीं मुनिंद्र की बस्ती का एक लड़का उसकी छाती पर पैर रखे हुए था और एक युवक उसके सिर पर डंडे से वार कर रहा था।
विवाद साउंड सिस्टम का साइड बिजनेस शुरू
चश्मदीद ने बताया कि उसने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद वह एक अन्य व्यक्ति के साथ घायल को एचआरएच अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में सब्जी मंडी थाने में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की। मृतक की पहचान मुनिन्द्र कुमार शाही निवासी जिला गोपालगंज बिहार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपियों से की पूछताछ तो खुला राज पूछताछ में पता चला कि आरोपी राजा ने कार्यक्रमों के लिए साउंड सिस्टम का साइड बिजनेस शुरू किया था। उसने अपना साउंड सिस्टम मृतक मुनिन्द्र कुमार शाही को 1500 रुपए में किराए पर दिया था, लेकिन शाही ने उसे पैसे नहीं दिए थे। इसी को लेकर दोनों में पहले बहस हुई। इसके बाद 29 जनवरी की रात आरोपी राजा और मुनिंद्र के बीच फिर कहासुनी हुई। इस दौरान आरोपी राजा और एक अन्य किशोर ने मुनिंद्र की हत्या कर दी।
हजारी कोर्ट में जाते समय पुलिस ने धर दबोचा
वारदात के बाद आरोपियों ने बंद कर लिया था मोबाइल वारदात के बाद दोनों आरोपियों ने अपने मोबाइल बंद कर लिए और फरार हो गए। सूचना मिली थी कि आरोपी राजा 1 फरवरी को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकील से मिलने पहुंचेगा। नतीजतन टीम के सदस्यों को तीस हजारी कोर्ट के गेट पर सिविल ड्रेस में तैनात किया गया। इसके बाद लगभग 10:30 बजे आरोपी राजा और एक किशोर को तीस हजारी कोर्ट में जाते समय पकड़ लिया गया।