'ऑपरेशन ब्लू स्टार की जरूरत' कमेंट से विवाद
बीते दिनों एक दिल्ली पुलिस कर्मचारियों द्वारा सिखों को ऑपरेशन ब्लू स्टार याद दिलवाने संबंधी फेसबुक पोस्ट के बाद तनाव और बढ़ गया है।
06:30 AM Jun 22, 2019 IST | Desk Team
नई दिल्ली : मुखर्जी नगर घटना के बाद गर्माया माहौल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों एक दिल्ली पुलिस कर्मचारियों द्वारा सिखों को ऑपरेशन ब्लू स्टार याद दिलवाने संबंधी फेसबुक पोस्ट के बाद तनाव और बढ़ गया है। इसी बीच अब यूपी पुलिस के एक कर्मचारी का फेसबुक पोस्ट विवाद का विषय बन गया है।
Advertisement
सोशल मीडिया और वाट्सअप ग्रुप पर वायरल एक पोस्ट में यूपी पुलिस के कर्मचारी एके चौधरी द्वारा एक शख्स के पोस्ट पर कमेंट किए गए हैं। कमेंट की बात करें तो उन्हें कुछ यह लिखा है ‘जल्द दी पुलिस की भी यूनियन बनेगी, तब देखना तलवारें अंदर ही न घुस गई’, ‘इस घटना में पुलिस की बिल्कुल गलती नहीं मानूंगा’, ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार की फिर जरूरत है’। इन कमेंट्स के बाद सिख समुदाय में काफी रोष है। वहीं कुछ सिखों ने इस पर कार्रवाई की भी मांग की है।
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली पुलिस के एक कर्मचारी द्वारा सिखों को 1984 कत्लेआम याद दिलाने संबंधी पोस्ट का मामला सामने आया था। हालांकि अब तक दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की ओर से उक्त पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की पुष्टि नहीं की गई है। पर सूत्रों की मानें तो उसे निलंबित कर दिया गया है।
Advertisement