माही विज और जय भानुशाली को कुक ने दी जान से मारने की धमकी, FIR के बाद बेल पर छूटा आरोपी
माही विज इस वक़्त सुर्खियों में छाई हुई है। उनके साथ हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जो सुन आप भी हैरान रह जायेंगे। दरअसल, उनके कुक ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। अब माही विज और जय भानुशाली इस मामले में FIR दर्ज करवाई है।
12:52 PM Jul 01, 2022 IST | Desk Team
माही विज इस वक़्त सुर्खियों में छाई हुई है। उनके साथ हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जो सुन आप भी हैरान रह जायेंगे। दरअसल, उनके कुक ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। अब माही विज और जय भानुशाली इस मामले में FIR दर्ज करवाई है। इस घटना के बाद से ही ये कपल काफी डरा हुआ है। कुक ने माही और जय के साथ उनका दो साल की बेटी को भी जान से मारने की धमकी दी है। इस सिलसिले में एक्ट्रेस ने कई सारे ट्वीट्स भी किए थे, हालांकि बाद में उन्होंने इन्हें डिलीट कर दिया।
Advertisement
उन्होंने बताया कि यह कुक कुछ वक्त से उनके यहां काम कर रहा था। उन्हें पता चला कि चोरी भी कर रहा है। जय ने जब उसका हिसाब करना चाहा तो वो पूरे महीने के रुपये मांगने लगा। इसी बात पर मामला बढ़ गया और कूक ने उन लोगों को जान से मारने की धमकी दी। माही ने कहा कि उन्हें अपनी फिक्र नहीं बल्कि बेटी की चिंता है।
माही विज ने बताया कि उनकी नैनी ने इस कुक के बारे में अलर्ट किया था। माही बताती हैं, तीन दिन ही हुए थे और हमें उसकी चोरी के बारे में पता चल गया। मैं जय को बताने का इंतजार कर रही थी। जब जय आए तो वह हिसाब क्लीयर करना चाहते थे लेकिन वह पूरे महीने के पैसे मांगने लगा। जब जय ने वजह बताई तो बोला, 200 बिहारी लाके खड़ा कर दूंगा। उसने शराब पी और हमें गालियां देने लगा। हम पुलिस के पास भी गए।
माही ने बताया कि वह आदमी उन्हें फोन करके धमकियां देता रहा। माही ने बताया कि उनके पास रिकॉर्डिंग भी है। एक्ट्रेस ने आगे कहा, आजकल आसपास जो हो रहा है, उसे देखते हुए डर लगता है। क्या होगा अगर वह सच में मुझे खंजर मार दे? अगर मुझे कुछ हो जाए तो लोग तो बाद में प्रोटेस्ट करेंगे, इसका क्या फायदा होगा। मैं अपने परिवार की सेफ्टी के लिए डरी हुई हूं।
माही ने कहा, मुझे पता चला कि वह बेल पर बाहर आ गया है। क्या होगा अगर वह सच में मेरे घर के बाहर लोगों को लेकर आए और हमें निशाना बनाए? माही ने बताया कि इस कुक के लिए उनके किसी दोस्त ने सिफारिश की थी। नौकरी पाने के लिए कुक ने अपने परिवार का वास्ता दिया था। इसके साथ ही कुक ने ज्यादा सैलरी मांगी थी, लेकिन फिर बातचीत के बाद उन्होंने कुक को उसी सैलरी पर रखा, जो उन्होंने तय की थी।
Advertisement