For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rajinikanth की फिल्म 'Coolie' की Advance Booking ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानिए किसे किया पीछे ?

02:32 PM Aug 13, 2025 IST | Tamanna Choudhary
rajinikanth की फिल्म  coolie  की advance booking ने तोड़े सारे रिकॉर्ड  जानिए किसे किया पीछे

Coolie Advance Booking: साउथ सिनेमा के थलाइवा Rajinikanth  की आने वाली फिल्म “कूली” बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार है। लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। लेकिन रिलीज से पहले ही इसके लिए फैंस का जोश चरम पर पहुंच गया है। फर्स्ट-डे-फर्स्ट-शो (FDFS) देखने की होड़ में टिकट खिड़कियों पर लंबी कतारें लग रही हैं और ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म्स पर सीटें तेज़ी से भर रही हैं।

Rajinikanth
Coolie

एडवांस बुकिंग में रिकॉर्डतोड़ शुरुआत

Coolie Advance Booking: रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कूली’ की एडवांस बुकिंग ने मात्र प्री-सेल्स में ही धमाकेदार कलेक्शन कर डाला है। सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार— तमिल (2D फॉर्मेट): 9,96,436 टिकट्स बिक चुके हैं, हिंदी: 24,450 टिकट्स की बुकिंग हो चुकी है, तेलुगु: 1,16,879 टिकट्स एडवांस में बिके और कन्नड़: 1,842 टिकट्स की प्री-सेल।

कुल मिलाकर, पूरे भारत में अब तक 11,39,607 टिकट्स की एडवांस बुकिंग हो चुकी है, जिससे फिल्म ने 24.64 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज कर लिया है। ब्लॉक की गई सीट्स समेत यह आंकड़ा 32.66 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।

'कूली' बन सकती है 100 करोड़ ओपनिंग फिल्म

Coolie Advance Booking: फिल्म इंडस्ट्री के जानकार मान रहे हैं कि ‘कूली’ रिलीज के पहले ही दिन 100 करोड़ रुपये के कलेक्शन का आंकड़ा पार कर सकती है। इसकी एक बड़ी वजह है—Rajinikanth की स्टार पावर, जो दशकों से दर्शकों को खींचती आ रही है।

Coolie-War 2
Coolie-War 2

'वॉर 2' से होगी सीधी टक्कर

Coolie Advance Booking:दिलचस्प बात यह है कि ‘कूली’ का सामना बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' से होगा। हालांकि यह टक्कर कड़ी मानी जा रही है, लेकिन Rajinikanth का नाम ही दर्शकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण है। यही कारण है कि तमिलनाडु से लेकर मुंबई और हैदराबाद तक ‘कूली’ की एडवांस बुकिंग में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है।

इंटरनेशनल मार्केट में भी धमाल

Coolie Advance Booking:‘कूली’ का क्रेज सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी देखने को मिल रहा है। यूएस, यूके, सिंगापुर और मलेशिया में भी फिल्म की टिकटें रिलीज से पहले तेजी से बिक रही हैं। इस वजह से इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर भी इसके मजबूत ओपनिंग की उम्मीद है।

Rajinikanth
Coolie

2025 की टॉप एडवांस बुकिंग लिस्ट में शामिल

Coolie Advance Booking: ब्लॉक सीट्स को छोड़कर ‘कूली’ ने 2025 की दूसरी सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वर्तमान में लिस्ट इस तरह है— हरि हर वीरा मल्लू – 35 करोड़+, गेम चेंजर – 31.80 करोड़, कूली – 24.64 करोड़, गुड बैड अग्ली – 18.90 करोड़ और विदामुयार्ची – 18.40 करोड़

Rajinikanth
Coolie

ओपनिंग डे पर 100 करोड़ का आंकड़ा करेंगी पार

Coolie Advance Booking: सिर्फ एक दिन बाकी रहते हुए ‘कूली’ का ट्रेंड साफ बता रहा है कि यह फिल्म रिलीज के दिन बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला सकती है। अगर यह ओपनिंग डे पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेती है, तो 2025 की सबसे बड़ी हिट बनना तय है। अब देखना होगा कि “वॉर 2” के साथ यह मुकाबला कितना रोमांचक साबित होता है।

 

Also Read: Jaya Bachchan के फैन को धक्का मारने पर भड़कीं Kangana Ranaut, कहा- ‘शर्म करो…’

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×