Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

 Coolie Box Office Collection: रजनीकांत की कुली की पहले दिन की बॉक्स ऑफिस तबाही ने हिला दिया बॉलीवुड और टॉलीवुड

10:06 AM Aug 15, 2025 IST | Arpita Singh
 Coolie Box Office Collection

Coolie Box Office Collection: भारत में जब भी सुपरस्टार रजनीकांत की कोई फिल्म रिलीज होती है, तो सिनेमा हॉल के बाहर का माहौल किसी त्यौहार से कम नहीं होता। फैंस ढोल–नगाड़ों के साथ थियेटर पहुँचते हैं, फिल्म के पोस्टरों पर दूध चढ़ाते हैं और हर शो को हाउसफुल बना देते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब 14 अगस्त 2025 को रजनीकांत की मच–अवेटेड फिल्म ‘कुली’ रिलीज हुई।

Advertisement
Coolie Box Office Collection

पहले दिन की बेमिसाल कमाई

 Coolie Box Office Collection: ‘कुली’ का क्लैश ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की हाई–बजट एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ से हुआ था, लेकिन रजनीकांत की स्टार पावर के आगे ये टक्कर टिक ही नहीं पाई। सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले ही दिन लगभग 65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला। यह आंकड़ा न केवल इस साल की बल्कि कई सालों की सबसे बड़ी ओपनिंग में से एक है।

 

 Coolie Box Office Collection

यानी, रजनीकांत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है और असली हीरो वही है जिसे देखने के लिए लोग घर से निकलकर टिकट खरीदते हैं।

 

थियेटर में त्योहार जैसा माहौल

Coolie Box Office Collection: पहले दिन से ही सिनेमा हॉल के बाहर लंबी–लंबी कतारें लग गईं। फर्स्ट डे फर्स्ट शो के टिकट ब्लैक में भी बिके। कई जगह फैंस ने आतिशबाज़ी की और बड़े–बड़े कटआउट पर फूल बरसाए। सोशल मीडिया पर भी #Coolie और #Rajinikanth ट्रेंड करने लगे।

 

फिल्म की स्टार कास्ट और क्रेडिट्स

‘कुली’ के निर्देशक लोकेश कनगराज हैं, जो अपने इंटेंस एक्शन और दमदार स्क्रीनप्ले के लिए मशहूर हैं। फिल्म में रजनीकांत के अलावा:

निर्माता सन पिक्चर्स हैं, जिन्होंने पहले भी कई ब्लॉकबस्टर साउथ इंडियन फिल्मों को बड़े पैमाने पर रिलीज किया है।

 

कहानी की झलक

Coolie Box Office Collection: ‘कुली’ एक्शन थ्रिलर है जिसमें रजनीकांत एक रिटायर्ड रेलवे कुली का किरदार निभा रहे हैं, जो अचानक एक साजिश में फँस जाता है। फिल्म में एक्शन, इमोशन और ड्रामा का तगड़ा तड़का है। खास बात ये है कि कहानी में 80 के दशक का फ्लेवर भी है, जिसे देखने के बाद पुरानी मसाला फिल्मों की याद आ जाती है।

 

फैंस की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर फैंस कह रहे हैं – “थलाइवा ने एक बार फिर सिनेमाघरों को मंदिर बना दिया।”

“65 करोड़ का दिन… और आने वाले दिनों में ये 500 करोड़ पार करेगा।”

पहले दिन की धमाकेदार ओपनिंग के बाद ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ‘कुली’ लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर राज करेगी। वीकेंड में इसके कलेक्शन और भी बढ़ सकते हैं क्योंकि 15 अगस्त की छुट्टी और स्वतंत्रता दिवस का जश्न फिल्म के लिए बोनस साबित होगा।

Also Read: Renukaswamy Murder Case: एक्ट्रेस Pavithra Gowda हुई गिरफ्तार, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की जमानत

Advertisement
Next Article