W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Coolie OTT Release Date: सुपरस्टार Rajinikanth की 'Coolie' OTT पर हुई रिलीज़, जानें कब और कहाँ देख सकते है फ़िल्म

12:37 PM Sep 11, 2025 IST | Anjali Dahiya
coolie ott release date  सुपरस्टार rajinikanth की  coolie  ott पर हुई रिलीज़  जानें कब और कहाँ देख सकते है फ़िल्म
Coolie OTT Release Date
Advertisement

Coolie OTT Release Date: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की एक्शन थ्रिलर 'कुली' ओटीटी पर रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है। जो लोग इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने से चूक गए हैं या इसे दोबारा देखना चाहते हैं, वे जल्द ही अमेज़न प्राइम वीडियो पर इसे स्ट्रीम कर सकते हैं। प्राइम वीडियो द्वारा की गई आधिकारिक घोषणा के अनुसार, लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित यह फिल्म 11 सितंबर, 2025 को डिजिटल स्क्रीन पर रिलीज़ होगी।

तमिल भाषा की फिल्म 'कुली' को रिलीज़ के समय दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। समीक्षकों ने इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 6.4 स्टार दिए हैं। रजनीकांत के अलावा, फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी, श्रुति हासन, पूजा हेगड़े, सौबिन शाहिर और अन्य कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं, बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने इस फिल्म में कैमियो किया है।

Coolie OTT Release Date

ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल्स पर ओटीटी रिलीज़ डेट का पोस्टर शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन दिया, "देवा, साइमन और दहा की गाथा के साथ झूमने के लिए तैयार हो जाइए #कुलीऑनप्राइम, 11 सितंबर।" कुली ओटीटी रिलीज टाइमिंग की बात करें तो यह फिल्म 11 सितंबर, 2025 को रात 12:01 बजे से प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगी। गौरतलब है कि यह फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज हो रही है।

हिंदी में इसे ऑनलाइन देखने के लिए अभी दर्शकों का इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि फिलहाल प्राइम वीडियो पर कुली को तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया है। ऐसे में कुली को देखने के ज्यादा एक्साइटेड हैं, तो सब टाइटल के माध्यम से इसे ओटीटी पर वॉच कर सकते हैं।

Coolie OTT Release Date
Coolie OTT Release Date

कुली का बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

उद्योग ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, लोकेश कनगराज की 'कुली' कथित तौर पर 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और अब तक दुनिया भर में 514.65 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि यह फिल्म 14 अगस्त, 2025 को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज़ होगी और बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की जासूसी थ्रिलर फिल्म 'वॉर 2' से भिड़ेगी।

Coolie OTT Release Date
Coolie OTT Release Date

‘कुली’ की स्टार कास्ट

कुली में रजनीकांत के अलावा सौबिन शाहिर, सत्यराज, श्रुति हासन, कन्ना रवि, पूजा हेगड़े, रचिता राम भी हैं। इसके अलावा इसमें आमिर खान के कैमियो ने चार चांद लगाया है। फिल्म में म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये है। ‘कुली’ की स्टोरी देवा नाम के एक आदमी के आस-पास घूमती है. वह अपने दोस्त की मौत का पता चलने के बाद इसके पीछे की वजह खोजने निकल पड़ता है. इस बीच उसकी मुलाकात एक खतरनाक गिरोह से होती है, जिसका मालिक साइमन है।

Also Read: Jolly LLB 3 Trailer: Jolly LLB 3 का ट्रेलर हुआ आउट, कॉमेडी और कलेश से भरपूर है Arshad Warsi- Akshay Kumar की फिल्म

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×