Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बॉलीवुड की इन फिल्मों की कहानी कॉपी कर हॉलीवुड बना कॉपीकैट, इस लिस्ट में शामिल है थॉर का भी नाम

बॉलीवुड के मेकर्स भी फ्रेश आइडिया के साथ फिल्में बनाते है। फिल्मों के कुछ सीन और स्टोरी कॉपी करने के मामले हॉलीवुड भी बॉलीवुड से कुछ पीछे नहीं है। कई हॉलीवुड फिल्मों की कहानी बॉलीवुड मूवीज की कॉपी होती है।

02:55 PM Jun 28, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड के मेकर्स भी फ्रेश आइडिया के साथ फिल्में बनाते है। फिल्मों के कुछ सीन और स्टोरी कॉपी करने के मामले हॉलीवुड भी बॉलीवुड से कुछ पीछे नहीं है। कई हॉलीवुड फिल्मों की कहानी बॉलीवुड मूवीज की कॉपी होती है।

बॉलीवुड फिल्मों
की बात जब भी आती है तो ज्यादातर लोगों का कहना यहीं होता है कि इनकी कहानियां
हॉलीवुड या फिर साउथ मूवीज से ही ली गई है। अक्सर लोग यही शिकायत करते है कि
बॉलीवुड के मेकर्स की फिल्में हमेशा ही किसी ना किसी इंडस्ट्री की मूवी का रिमेक
होती हैं। उनका हर कंटेंट कॉपी किया होता है लेकिन ऐसा नहीं है।

Advertisement

बॉलीवुड के
मेकर्स भी फ्रेश आइडिया के साथ फिल्में बनाते है। फिल्मों के कुछ सीन और स्टोरी
कॉपी करने के मामले हॉलीवुड भी बॉलीवुड से कुछ पीछे नहीं है। कई हॉलीवुड फिल्मों
की कहानी बॉलीवुड मूवीज की कॉपी होती है। देखिए उन फिल्मों की लिस्ट जिसमें
बॉलीवुड फिल्मों की स्टोरी या फिर कोई सीन कॉपी किया गया है।

 थॉर: लव एंड थंडर

हाल ही में
मार्वल स्टूडियोज की मच अवेटेड फिल्म
थॉर: लव एंड थंडरमें हॉलीवुड
स्टार क्रिस हेम्सवर्थ ने बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर अजय देवगन का एक स्टंट
कॉपी किया है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ इससे पहले भी कई बार हॉलीवुड में बॉलीवुड
फिल्मों को कॉपी किया है।

छोटी सी बात- हिच

बॉलीवुड फिल्म छोटी सी बातसाल 1976 में आई थी।
जिसका हॉलीवुड में
हिचके नाम रीमेक बनाया गया था। हालांकि, हॉलीवुड में ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा
पाई थी।

रंगीला- ए डेट
विद हैमिल्टन

फिल्म में आमिर
खान
, उर्मिला मातोंडकर और जैकी
श्रॉफ स्टारर रंगीला साल
1995 में रिलीज हुई
थी। यह एक लव स्टोरी थी जो बॉक्स ऑफिस पर अपने टाइम की सुपरहिट फिल्म साबित हुई
थी। इसी फिल्म को साल
2004 में हॉलीवुड में
ए डेट विद हैमिल्टन
के नाम से बनाया था।

डर-फियर

शाहरुख खान ने
पहली बार फिल्म डर में नेगेटिव कैरेक्टर प्ले किया था। इस फिल्म में उनके साथ सनी
देओल और जूही चावला लीड रोल में थे। इस लव ट्रायंगल फिल्म को आज तक लोग पसंद करते
है। वहीं हॉलीवुड में फियर नाम से इस फिल्म का रीमेक बनाया गया था।

ए वेडनसडे- ए
कॉमन मैन

हॉलीवुड फिल्म ए कॉमन मैन‘ 15 मार्च 2013 को रिलीज हुई
थी। फिल्म में दिखाया गया था कि एक संदिग्ध आतंकी कोलंबो शहर की पांच लोकेशन पर बम
फिट कर देता है। उस आतंकी की एक ही शर्त थी कि चार कैदियों को जेल से छोड़ा जाए।
जिसने भी साल
2008 में आई नीरज
पांडे की बॉलीवुड फिल्म
ए वेडनेसडे
देखी होगी वो आसानी से जान सकता है कि ए कॉमन
मैन की कहानी उसी ली गई है।

मैंने प्यार
क्यों किया- जस्ट गो विद इट

सलमान खान और
कटरीना कैफ पहली बार साल
2005 में सिल्वर
स्क्रीन पर एक साथ दिखाई दिए थे। फिल्म का नाम था
मैंने प्यार क्यों किया। इस फिल्म में सुष्मिता सेन और सोहेल खान भी लीड रोल में थे। इस फिल्म को साल 2011 में हॉलीवुड फिल्म जस्ट गो विद इटके नाम से बनाया गया था।

जब वी मेट- लीप
ईयर

शाहिद कपूर-करीना
कपूर स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म
जब वी मेटआज भी लाखों
लोगों की फेवरेट फिल्म है। फिल्म में करीना कपूर एक पंजाबी लड़की के किरदार में दिखाया गया था जो काफी चुलबुली होती है।
 इस फिल्म का इंग्लिश रीमेक लीप ईयरसाल 2010 में हॉलीवुड में बना था। 

विक्की डोनर-
डिलीवरी मैन  

साल 2013 में फिल्म डिलीवरी मैनरिलीज हुई थी। यह साल 2012 में आई बॉलीवुड
फिल्म
विक्की डोनरकी कहानी पर आधारित थी। इस फिल्म में हीरो के
स्पर्म डोनेशन से
533 बच्चे जन्म लेते
हैं और उनमें से
142 अपनी पहचान जानने
के लिए लॉ सूट दाखिल कर देते हैं।

Advertisement
Next Article