Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कॉर्नवाल ने टेस्ट में पदार्पण पर बनाया अनोखा रिकॉर्ड

ऑलराउंडर रकीम कॉर्नवाल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले सबसे ज्यादा वजन के खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को भारत के खिलाफ अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेला।

08:56 AM Sep 01, 2019 IST | Desk Team

ऑलराउंडर रकीम कॉर्नवाल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले सबसे ज्यादा वजन के खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को भारत के खिलाफ अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेला।

ऑलराउंडर रकीम कॉर्नवाल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले सबसे ज्यादा वजन के खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को भारत के खिलाफ अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेला। कॉर्नवाल की लंबाई छह फिट छह इंच है और उनका वजन करीब 140 किलोग्राम है। इससे पहले, यह रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया के वॉरविक आर्मस्ट्रांग के नाम था जिनका वजन करीब 133-139 किलोग्राम था। आर्मस्ट्रांग ने 1902 से 1921 के बीच कुल 50 टेस्ट मैच खेले। 
Advertisement
26 वर्षीय कॉर्नवाल ने पहला टेस्ट मैच खेलने से पहले कुल 55 फर्स्ट क्लास मैच खेले जिसमें उन्होंने 260 विकेट लिए।  उनका औसत 24.43 का रहा। अपने पहले टेस्ट में उन्होंने अबतक शानदार गेंदबाजी की है। कॉर्नवाल ने भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का विकेट चटकाया। पहले दिन के खेल की समाप्ती तक भारत ने पांच विकेट पर 264 रन बना लिए थे। हनुमा विहारी 42 और ऋषभ पंत 27 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।
Advertisement
Next Article