Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कोरोना: नेपाल में कोरोना के 109 नए मामलों की पुष्टि, संक्रमितों का आंकड़ा 18 हजार के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ.जोगेश्वर गौतम ने शनिवार को बताया कि 4,075 नमूनों की आरटी-पीसीआर पद्धति से की गई जांच से नये मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की वजह से परसा जिले के बीरगंज में शुक्रवार को 17 वर्षीय एक किशोरी की मौत हो गई।

08:51 PM Jul 25, 2020 IST | Desk Team

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ.जोगेश्वर गौतम ने शनिवार को बताया कि 4,075 नमूनों की आरटी-पीसीआर पद्धति से की गई जांच से नये मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की वजह से परसा जिले के बीरगंज में शुक्रवार को 17 वर्षीय एक किशोरी की मौत हो गई।

दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बीच, पड़ोसी देश नेपाल में कोरोना के गत 24 घंटे में 109 नये मामलों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही देश में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 18,483 हो गई है।
Advertisement
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ.जोगेश्वर गौतम ने शनिवार को बताया कि 4,075 नमूनों की आरटी-पीसीआर पद्धति से की गई जांच से नये मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की वजह से परसा जिले के बीरगंज में शुक्रवार को 17 वर्षीय एक किशोरी की मौत हो गई। इसके साथ ही नेपाल में इस महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या 45 हो गई है। 
गौतम ने बताया कि शनिवार को संक्रमण मुक्त होने के बाद 106 लोगों को छुट्टी दी गई। उन्होंने बताया कि अबतक 13,053 मरीज ठीक हो चुके हैं और नेपाल में कोरोना वायरस से संक्रमण मुक्त होने की दर 70.6 प्रतिशत है।
गौतम ने बताया कि शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक पूरे देश में 5,385 कोविड-19 मरीजों का विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि नेपाल के छह जिलों – भोजपुर, पंचछतर, शंकुवासभा, रसुआ, मनांग और मुस्तांग- में कोई उपचाराधीन मरीज नहीं हैं। वहीं तीन जिलों- रउतहाट, कैलाली और बाजूरा- में 500 से अधिक उपचाराधीन मरीज हैं। 
Advertisement
Next Article