कोरोना: नेपाल में कोरोना के 139 नए मामलों की पुष्टि, संक्रमितों का आंकड़ा 18,752 तक पहुंचा
स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस के 626 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिसके साथ ही अब तक 13,754 रोगी ठीक हो चुके हैं।
06:39 PM Jul 27, 2020 IST | Desk Team
दुनियाभर में कोरोना वयरस का प्रकोप जारी है। पड़ोसी देश नेपाल में कोरोना वायरस का कहर जारी है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 139 नए मामले सामने आए हैं। 139 नए मामलों के साथ देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 18,752 तक पहुंच गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
Advertisement
स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस के 626 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिसके साथ ही अब तक 13,754 रोगी ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार फिलहाल देश के विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 के 4,950 मरीज उपचाराधीन हैं। मंत्रालय के मुताबिक तीन और मरीजों की मौत के साथ ही अब तक इस महामारी से 48 लोगों की जान जा चुकी है।
दुनियाभर में कोरोना वायरस का विस्फोट जारी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमितों की संख्या 16,264,048 तक पहुंच गई है और 648,966 लोग की जान जा चुकी है। वहीं, इस वायरस से अब तक 9,407,977 लोग ठीक हो चुके हैं।
Advertisement